जुबिली न्यूज डेस्क
आगरा में सीटेट परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने सर्वर खराब होने से हंगामा शुरू कर दिया। उनका यह हगामा इतना बढ़ गया कि वह हाईवे पर आ गए। इससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास करती रही।

दरअसल, बुधवार को सीटेट की परीक्षा होनी थी। इसके लिए कालिंदी इन्फोटेक को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली थी। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होनी थी। करीब 200 परीक्षार्थी तय समय पर सेंटर पहुंच गए। यहां पहुंचने के बाद जब एंट्री की समय आया तो पता चला कि सर्वर खराब हो गया है। संस्था ने सर्वर ठीक करने के लिए आईटी एक्सपर्ट को बुलाया। कुछ देर तक तो परीक्षार्थी शांत रहे। लेकिन समय अधिक होने पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें-इन 4 सब्जियों से रहें सतर्क, नहीं तो इस बीमारी के होंगे शिकार
दोनों पालियों की परीक्षा की गई निरस्त
परीक्षा केंद्र की दोनों पालियों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। इनकी परीक्षा बाद में कराई जाएगी। उसकी तारीख अलग से घोषित की जाएगी। इस केंद्र पर 282 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। बताया कि जिले में कुल छह केंद्रों पर 1500 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। बाकी सभी जगहों पर परीक्षा संपन्न हो गई है।
ये भी पढ़ें-राखी सावंत का हुआ मिसकैरेज, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बताई ये बात
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
