जुबिली न्यूज डेस्क
श्रीनगर, पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते जम्मू-कश्मीर का पर्यटन उद्योग गहरे संकट में आ गया है। हमले के बाद सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं ने पर्यटकों का रुख बदल दिया है। अब घाटी के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की उम्मीदें सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिकी हैं।
हमले के बाद वीरान हुई घाटी
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पैदा हुए तनाव और पहलगाम में हुए वीभत्स हमले के चलते घाटी में पर्यटकों की संख्या लगभग शून्य हो चुकी है। होटल, हाउसबोट और टैक्सी सर्विस जैसे पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। ट्रैवल एजेंट्स, होटल मालिकों और टूर ऑपरेटरों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
PM मोदी से सार्वजनिक अपील
ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (TAAK) के पूर्व अध्यक्ष फारूक अहमद खुथू ने पीएम मोदी से सार्वजनिक बयान जारी करने की मांग की है ताकि देश और दुनिया के पर्यटकों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके। उन्होंने कहा:“अगर प्रधानमंत्री मोदी खुद एक मजबूत बयान देंगे, तो यह पूरे पर्यटन क्षेत्र के लिए संजीवनी बन सकता है। लोग फिर से घाटी की सुंदरता देखने आएंगे और कश्मीर की मेहमाननवाजी का अनुभव करेंगे।”
लोन चुकाने में हो रही परेशानी
कई पर्यटन व्यवसायियों ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लोन ले रखे हैं, लेकिन मौजूदा हालात में उनका रीपेमेंट करना मुश्किल हो रहा है। इस संकट को देखते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से आर्थिक राहत और लोन मोरेटोरियम जैसी मदद की मांग की है।
होटलियर क्लब ने भी जताई चिंता
जम्मू-कश्मीर होटलियर क्लब के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद चाया ने भी पर्यटन उद्योग की खराब हालत पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि क्लब पीएम मोदी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात करने की योजना बना रहा है।“प्रधानमंत्री मोदी की अपील से पर्यटक घाटी की ओर लौट सकते हैं। यह पुनर्निर्माण का समय है। हम फिर से कश्मीर को पर्यटन के नक्शे पर लाना चाहते हैं।”
ये भी पढ़ें-सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही उठा बायकॉट का मांग, जानें क्यों
संघर्षविराम पर जताया भरोसा
मुश्ताक चाया ने भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम को शांति की दिशा में सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा:“यह समझदारी भरा फैसला है और प्रधानमंत्री मोदी का ये निर्णय स्वागत योग्य है। हम देशभर के लोगों से अपील करते हैं कि वे फिर से कश्मीर आएं और यहां की खूबसूरती का आनंद लें।”