Monday - 8 January 2024 - 5:29 PM

यूपी: 6 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या हुई 440

न्‍यूज डेस्‍क

देश में लॉकडाउन का आज 18वां दिन है। लेकिन इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है और कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या 7447 तक पहुंच गई है। वहीं उत्‍तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 440 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा प्रभावित आगरा शहर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को आगरा के तीन और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। ये सभी मरीज आगरा के एसएनएमसी में भर्ती हैं। इसके अलावा लखनऊ के भी तीन मरीजों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 400 हो गई है।

आगरा के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने बताया कि शनिवार को शहर में 3 और कोविड 19 मामले पाए गए हैं। यहां कुल सकारात्मक मामले अब 92 हैं, जिनमें 81 केस एक्टिव हैं।

वहीं, लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ में 3 और कोरोना वायरस पॉजिटिव केस पाए गए हैं। बता जा रहा हैं कि ये तीनों मरीज जमातियों के संपर्क में आए थे।

इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अन्य दिनों की अपेक्षा कम मरीज सामने आए। कल सिर्फ 24 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण पाए गए थे। मगर 515 संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। इसी तरह अब तक 8771 लोगों को अस्पताल में क्वारंटीन करवाया जा चुका है। ये लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे। वहीं लखनऊ में एक और मरीज स्वस्थ हुआ और इस तरह अब तक कुल 33 मरीज अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।

दूसरी ओर लॉकडाउन में सड़कों पर एकत्रित होने वाली अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए अलीगढ़ में पहली बार दिल्ली की तर्ज पर और ऑड-इवन फॉर्मूला लागू किया जा रहा है।शनिवार को सिर्फ ऑड नंबर के वाहन ही चल सकेंगे।

शुक्रवार को एसएसपी ने इस संबंध में जिले भर के थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए कि ऑड के अलावा इवन नंबर के वाहनों को तत्काल सील किया जाएगा। एसएसपी मुनिराज जी. ने नगर क्षेत्र में गाड़ियों के मूवमेंट करने व्यवस्थित करने के लिए शनिवार से ऑड-ईवन (सम-विषम) की व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए।

एसएसपी ने कहा कि जिन वाहनों के नंबर ऑड (विषम) पर समाप्त होगा वह शनिवार को प्रवेश करेंगे। जिनका नम्बर इवन (सम) पर समाप्त होगा। वह रविवार को ही जनपद में प्रवेश कर सकेगी।

क्या होता है ऑड-ईवन नंबर :

गणित की भाषा में 1,3,5,7 और 9 को ऑड नंबर कहते हैं। इसी तरह 2, 4, 6, 8 और 0 को ईवन नंबर कहा जाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com