Sunday - 14 January 2024 - 6:48 AM

Video : आ तुझे कर लू मैं प्यार लेकिन…

स्पेशल डेस्क

कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया के लिए काल बन चुका है। आलम तो यह है कि कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। चीन से निकला कोरोना अब अमेरिका में कहर बरपा रहा है जबकि भारत में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

दूसरी ओर डॉक्टर से लेकर स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वॉय अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों के इलाज में लगा है। आलम तो यह है कि डॉक्टर से लेकर स्टाफ नर्स जैसे लोग पिछले कई सप्ताह से अपने घर तक नहीं गए और अस्पताल में ही मरीजों की सेवा कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:  दिल्ली में ही है मौलाना साद पर POLICE क्यों नहीं कर रही है गिरफ्तार

सरकारी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ भी अस्पताल और क्वारंटीन में कोरोना के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं। ऐसे लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात काम में जुटे हैं।

ये भी पढ़े: क्‍या CM उद्धव ठाकरे को MLC मनोनीत करेंगे राज्यपाल?

कर्नाटक में एक बच्ची ऐसी है जो अपनी मां से मिलने के तड़प रही है। दरअसल बच्ची की मां नर्स है जो 15 दिनों से अपने घर नहीं जा पायी है।

इसके साथ बच्ची की मां कोविड-19 के फैलते प्रकोप के बीच अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैै। इस वजह से उसकी बच्ची अपनी मां से मिलने के लिए बेचैन है और दहाड़े मारकार रो रही है। बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरस हो गया है।

पूरी घटना कर्नाटक की है। वीडियो वायरल होने पर वहां के सीएम बीएस येदियुरप्पा को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने नर्स से बात की और उसकी तारीफ की है। उन्होंने नर्स से कहा कि आप अपनी बच्ची को देखे बिना कड़ी मेहनत कर रही है। मैंने टीवी पर देखा। कृपया सहयोग करें। भविष्य में आपको बेहतर अवसर मिलेंगे। ईश्वर आपका भला करे।

जानकारी के मुताबिक इस नर्स का नाम सुगंधा बताया जा रहा है। सुगंधा पिछले 15 दिनों से कर्नाटक के बेलागवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के कोविड-19 वार्ड में मरीजों की सेवा कर रही है।

ये भी पढ़े:  लॉकडाउन के चलते देश की राजनीति में ऐसा पहली बार होगा

पूरे वीडियो पर गौर करे तो देखा जा सकता है बेटी अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर अस्पताल पहुंची है और अपनी मां से मिलने की गुहार लगा रही है। हालांकि मां अस्पताल के गेट पर खड़ी होकर बेटी को देख रही है। इस दौरान बेटी की रोती नजर आ रही है जबकि मां भी इस अवसर पर काफी भावुक नजर आ रही है। कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत भी हो चुकी है जबकि अब तक कुल 169 लोगों की जान भी जा चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com