Sunday - 7 January 2024 - 1:10 AM

Coronavirus : इस वजह से सरकार की बढ़ सकती है टेंशन

  •  पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस  के 12,516 नए मामले सामने आए हैं
  • 24 घंटे में 500 से ज्यादा मौतें
  • केरल में गुरुवार को सामने आए कोरोना के 7,224 नए मामले

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोरोना वायरस भले ही अब कमजोर पड़ गया हो लेकिन इसकी अगली लहर से अब भी इनकार नहीं किया जा सकता है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक रही है।

इस दौरान लोगों की मौते खूब हुई है। लोग ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से दम तोड़ते नजर आये हैं। हालांकि अब कोरोना पहले के मुकाबले काफी कमजोर हुआ है लेकिन कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अब मंडरा रहा है।

दरअसल अब भी देश कोरोना की खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है। भले ही कोरोना के आंकड़े अब पहले जैसे नहीं रहे हो लेकिन लेकिन पिछले 24 घंटों जो मामले सामने आये हैं वो बेहद चिंताजनक कहे जा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों कोरोना से देश में 501 मरीजों की महामारी की वजह से जान चली गई। इसे देखकर यही पता चलता है कि अब भी कोरोना का खतरा पूरे देश में कायम है।

यह भी पढ़ें : विपक्ष के आलोचना के बाद भी सावरकर के नाम का प्रचार करने में जुटी भाजपा

अगर थोड़ी सी लापावाही हुई तो ये खतरनाक रूप धारण कर सकती है। मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं है और सरकार के लिए परेशानी का केंद्र बनी हुई है। गुजरात जैसे कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : ‘राजनीतिक दलों को पैसा देने वाले आधे से अधिक लोगों का अता-पता नहीं’ 

स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,516 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढक़र 3,44,14,186 हो गई। इसके अलावा, एक्टिव केस कम होकर 1,37,416 पर आ गई है, जोकि 267 दिनों में सबसे कम हैं।

पिछले 24 घंटों में 501 लोगों की मौत की खबर है। इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या अब तक 4,62,690 पर जा पहुंची है। हालांकि अच्छी बात यह है कि 35वां दिन है, जब कोरोना के रोजाना मामले 20 हजार से कम आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : चिराग पासवान को बीजेपी ने दिया एक और झटका

केरल में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 7,224 नए मरीज मिले और 419 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. इसके बाद कुल मामले 50,42,082 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 35,040 हो गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com