Tuesday - 16 January 2024 - 9:49 PM

Corona Update : पिछले 24 घंटे में सामने आये रिकॉर्ड मामलें

  • 24 घंटे में 69 हजार से अधिक मामलें 
  • अब तक 53 हजार 866 लोगों की हो चुकी मौत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां मरीजों का आंकड़ा 28 लाख पार कर गया है।  स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 69 हजार 652 नए मामलें सामने आये हैं। जबकि 977 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अब देश में 28 लाख 36 हजार 926 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं ।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना के 6 लाख 86 हजार 395 एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटे के अंदर 59 हजार 365 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक 20 लाख 96 हजार 665 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीँ इससे अब तक 53 हजार 866 मरीजों की मौत हो चुकी है।

आईसीएमआर के अनुसार देश में अब तक 3 करोड़, 26 लाख, 61 हजार, 252 लोगों की कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटे में 9 लाख, 18 हजार, 470 लोगों की जांच की गई जो अभी तक की रिकॉर्ड है।

सबसे ज्यादा टेस्टिंग यूपी में

कोरोना टेस्टिंग के मामले में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन हो गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख सात हजार 768 सैंपल्स की जांच की गई। इसके बाद यूपी में टेस्टिंग का आंकड़ा 40 लाख पार कर गया है। अब तक राज्य में 40,75,174 सैंपल के टेस्ट हुए हैं। 18 अगस्त तक तमिलनाडु में अब तक 38.5 लाख टेस्ट हुए हैं।

ये भी पढ़े : अब किसका निजीकरण करने की तैयारी में है मोदी सरकार

ये भी पढ़े : यूपी : नाबालिग से किया रेप फिर तेजाब डालकर जलाया

वहीं यहां पिछले 24 घंटे में एक बार फिर सर्वाधिक 5156 मरीज मिले। इससे पहले 11 अगस्त को 5130 मरीज मिले थे। इस तरह अब तक प्रदेश में कुल 1,68,556 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। प्रदेश में अब 49,645 एक्टिव कोविड पॉजिटिव मरीज रह गए हैं, जबकि 1,15,227 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कुल 2638 मरीजों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में 13 हजार से अधिक मामलें

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,165 नए मामले सामने आए, इसके बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई।  एक दिन में 346 और मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 21,033 से लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में 1300 से अधिक मामले

दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1,398 नए मामले सामने आए. 9 लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में 1,320 लोग ठीक हो गए. दिल्ली में अब तक 1,56,139 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 1,40,767 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,235 लोगों की जान चली गई. अभी 11,137 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com