Monday - 22 January 2024 - 2:45 AM

Corona Update : पिछले 24 घंटे में सामने आये 63 हजार 490 नए मामले

  • देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुआ 25,89,682
  • 49,980 लोगों की हो चुकी मौत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 63 हजार 490 नए मामले सामने आए, जबकि 944 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।  इसके बाद देश में मरीजों की कुल संख्या 25 लाख 89 हजार 682 हो गई है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 77 हजार, 444 एक्टिव मामलें हैं जबकि इलाज के बाद 18 लाख, 62 हजार, 258 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं अभी तक इस वायरस की चपेट में आने से 49 हजार 980 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 15 अगस्त को कोरोना के 7 लाख 46 हजार, 608 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक 2करोड़ 93 हजार, 09 हजार, 703 सैंपलों के टेस्ट हो चुके हैं।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 12,614 नए मामले सामने आए जबकि 322 और लोगों की मौत हो गई। इसके बाद कुल मामलों की संख्या 5,84,754 हो गई है। जबकि अब तक 19,749 लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके हैं। मुंबई शहर में शनिवार को 1,254 मामले सामने आए, जबकि 48 लोगों की मौत हुई।

दिल्ली में 10 और लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में शनिवार को 1,276 नए मामलें सामने आये. इसके बाद कुल संख्या करीब 1.52 लाख हो गई है। जबकि 10 और मरीजों की मौत हो गई। अब तक मरने वालों की संख्या 4,188 हो गई है। दिल्ली सरकार के अनुसार, 1,36,251 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं। वहीं 11,489 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 5,809 मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है।

कर्नाटक में सामने आये रिकॉर्ड मामलें

कर्नाटक में शनिवार को अब तक के सर्वाधिक 8,818 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कारण 114 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,19,926 और मृतकों की संख्या बढ़कर 3,831 हो गई है।

विभाग ने कहा कि ठीक होने के बाद 6,629 मरीजों को आज अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। इसने बताया कि संक्रमण के 8,818 नए मामलों में से, 3,495 सिर्फ बेंगलुरु शहर में हैं। शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 7,908 मामले आए थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com