जुबिली न्यूज़ डेस्क
एक तरफ जहां कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन को लेकर एक राहत भरी खबर है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अगले महीने यानी दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक वैक्सीन की पहली लॉट राजधानी लखनऊ आ जाएगी।
इसके साथ ही सभी अस्पतालों में ये उपलब्ध होगी। हालांकि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अभी सरकारी अस्पतालों में कोल्ड चेन को बनाये रखने को कहा गया है।
बताया जा रहा है कि 10 दिसंबर तक करोना की वैक्सीन अस्पतालों के कोल्ड चेन तक पहुंच जाएगी। इसमें पहले चरण में कोरोना के मुख्य वारियर यानी स्वास्थ्य कर्मियों को इस वैक्सीन का डोज दिया जायेगा। सभी अस्पतालों से ये भी कहा गया है कि वह अपने यहां से सभी स्वास्थ्य कर्मियों के नाम, पते सहित सारी जानकारी इकट्ठा करके भेज दें।

इस बीच सीएम योगी ने कोरोना के सेकंड वेव को लेकर बैठक की। विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि अगर कोरोना वैक्सीन की पहली लॉट 15 दिसंबर तक लग जाती है तो कोरोना वैरियर यानी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी तो कम से कम स्वास्थ्य कर्मियों में काम करने का जज्बा बढ़ेगा और कोरोना से लड़ने के लिए अलग ताकत मिलेगी।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, हिंदुस्तान बॉयोटेक की वैक्सीन आने की खबर है। डॉक्टरों का कहना है कि यूनाइटेड किंगडम से क्लियरेंस मिलने के बाद राजधानी लखनऊ के नादरगंज इलाके में स्थित वेयरहाउस में रखी गई वैक्सीन को लगाए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े : शिवसेना विधायक के घर ईडी ने मारा छापा
ये भी पढ़े : सरकारी विभागों में 32 हजार से अधिक पद रिक्त, सीएम योगी ने जारी किये निर्देश
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 2,067 नए मामले सामने आए हैं। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 23,776 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,61,841 क्षेत्रों में 4,61,665 टीम द्वारा 2 करोड़ 92 लाख 22,272 घरों की 14 करोड़ 30 लाख 08,722 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
