Friday - 5 January 2024 - 6:56 PM

कोरोना : गरीबी के दलदल में फंसे 15 करोड़ से ज्यादा बच्चे

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी पहले ही इतिहास की सबसे बड़ी वैश्विक शिक्षा इमरजेंसी पैदा कर चुकी है। गरीबी बढऩे से सबसे कमजोर तबके के बच्चों और उनके परिवार के लिए नुकसान की भरपाई करना बहुत मुश्किल होगा। जिन बच्चों की पढ़ाई छूट रही है, उन्हें बाल श्रम या बाल विवाह में धकेला जा सकता है और फिर वे आने वाले सालों में गरीबी के चक्र में फंस कर रह जाएंगे।

यह कहना है बच्चों के लिए काम करने वाली एक और संस्था सेव द चिल्ड्रेन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंगेर एशिंग का। गरीब बच्चों को लेकर एशिंग की चिंता यूं ही नहीं है। कोरोना महामारी ने ऐसे हालात उत्पन्न कर दिए हैं कि 15 करोड़ से ज्यादा बच्चों को दो जून की रोटी नसीब होना मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़े:  चुनावी माहौल में ट्रंप पर लगा यौन शोषण का आरोप

ये भी पढ़े: अमेरिकी चुनाव : भारतीय ही नहीं पाकिस्तानी महिलाएं भी हैं मैदान में

ये भी पढ़े: अब उत्तराखंड के पिथौरागढ़ को नेपाल ने बताया अपना

इतना ही नहीं संयुक्त राष्ट्र के बाल कोष यूनिसेफ का यह भी कहना है कि आने वाले महीनों में हालात और बुरे हो सकते हैं। जाहिर है यह चिंता बढ़ाने वाली खबर है।

वैसे तो कोरोना महामारी से हर तबका प्रभावित हुआ है पर इस महामारी की सबसे ज्यादा मार पड़ी है दुनिया के गरीब बच्चों पर। यूनिसेफ और सेव द चिल्ड्रेन की तरफ से प्रकाशित एक विश्लेषण में कहा गया है कि कोरोना महामारी ने 15 करोड़ से ज्यादा बच्चों को गरीबी के दलदल में धकेल दिया है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी और उसके कारण लगी तालाबंदी की वजह से कम और मध्यम आय वाले देशों में गरीबी में रहने वाले बच्चों की संख्या 15 प्रतिशत बढ़कर 1.2 अरब हो गई है।

यह रिपोर्ट कई मानकों के आधार पर तैयार किया गया है जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और रहने की जगह ना मिलना शामिल है।

इस मामले में यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोर का कहना है, “जो परिवार गरीबी से निकलने के मुहाने पर खड़े थे, उन्हें वापस खींच लिया गया है जबकि दूसरे लोग ऐसी तंगी और परेशानियां झेल रहे हैं जो उन्होंने कभी नहीं देखीं।”

हेनरीटा ने कहा, “सबसे चिंता की बात तो यह है कि हम अभी इस संकट की शुरुआत पर खड़े हैं, इसके अंत पर नहीं।”

यूनिसेफ और सेव द चिल्ड्रेन ने अपनी रिपोर्ट में सभी सरकारों से इन बच्चों को गरीबी से निकालने के कदम उठाने का आग्रह किया गया है।

ये भी पढ़े:  फिर सवालों के घेरे में आई रूस की कोरोना वैक्सीन

ये भी पढ़े: दिल्ली दंगे : जिसने मांगा तीन लाख का मुआवजा उसे मिला 750 रुपए

ये भी पढ़े: डिटेंशन सेंटर मामले में योगी सरकार बैकफुट पर क्‍यों

रिपोर्ट में कहा गया है कि सामाजिक सेवा, श्रम बाजार और दूरस्थ शिक्षा जैसे क्षेत्रों में हस्तक्षेप और निवेश की जरूरत है। हेनरीटा का कहना है कि दुनिया भर की सरकारों को हाशिए पर पड़े बच्चों और उनके परिवारों को अपनी प्राथमिकता में शामिल करना होगा और कैश ट्रांसफर और बाल भत्ता, दूरस्थ शिक्षा के अवसर, स्वास्थ्य सेवाएं और स्कूलों में भोजन मुहैया कराने जैसी सामाजिक सुरक्षा व्यवस्थाओं का तेजी से विस्तार करना होगा।

यूनिसेफ की प्रमुख ने कहा कि अगर सरकारें आज इन क्षेत्रों में निवेश करती हैं तो इससे उन्हें भविष्य के झटकों से निपटने में मदद मिलेगी।

रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि सिर्फ वित्तीय कारकों से यह मूल्यांकन ना किया जाएगा कि कोई व्यक्ति किस कदर वंचित है। हालांकि ये कारण बड़ी भूमिका निभाते हैं। रिपोर्ट कहती है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, जल और साफ सफाई वाले घर मुहैया कराने जैसी सुविधाओं पर अलग अलग क्षेत्रों को एक साथ मिल कर काम करना चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com