Sunday - 7 January 2024 - 2:20 AM

कोरोना ने पकड़ी फिर रफ़्तार और Omicron डरा रहा है, तो क्या तीसरी लहर …

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से पूरी दुनिया में एक बार फिर दहशत देखी जा रही है। दुनिया के अधिकांश देश इससे निपटने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। एक बार फिर प्रतिबंधों का दौर शुरु हो गया है।

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच देश कई प्रदेशो में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू का दौर लौट आया है। भारत में शनिवार तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के कुल 415 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या बाहर चले गए हैं।

ऐसे में लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल है और तीसरी लहर का खतरा देश में बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों ने इसी तरह की ओर इशारा किया है। इसकी खास वजह यह भी है कि मुंबई और दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने तेजी पकड़ ली है और इस वजह से तीसरी लहर का खतरा मंडराता नजर आ रहा है।

दक्षिणी अफ्रीका में ओमिक्रॉन का सबसे पहले पता लगाने वाली डॉ. एंजेलिक कोएत्जी ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा है कि भारत में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप के कारण संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दिखेगी, लेकिन अधिकतर लोगों में मामूली लक्षण दिखने की उम्मीद है, जैसा कि दक्षिण अफ्रीका में देखा जा रहा है। ‘साउथ अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन’ की अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मौजूदा टीकों से इस रोग को फैलने से रोकने में निश्चित ही मदद मिलेगी, लेकिन टीकाकरण नहीं कराने वाले लोगों को शत-प्रतिशत “खतरा” है।

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के क्या है ताज़ा अपडेट

  • दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 249 नए केस दर्ज किए गए हैं
  • पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 0.43 फीसदी हो गई है
  • 1 मरीज की मौत हो गई है
  • एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 934 हो गई है
  • मुंबई में 754 संक्रमित मिले
  • 24 घंटे में 280 मरीज स्वस्थ हुए हैं
  • एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,703 हो गई है
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com