जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कोरोना संक्रमण का नया रूप बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। यूपी में रविवार को बीते 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट में 4164 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें सर्वाधिक केस लखनऊ में पाए गए हैं।
31 लोगों की मौत भी हो गयी है। यही नहीं यूपी के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. डीएस नेगी के साथ मेदांता हास्पिटल लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर भी संक्रमित हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब भयानक रूप ले चुका है। बीते 24 घंटे की रिपोर्ट बड़े खतरे का संकेत दे रही है। 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 4164 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 31 लोगों की मौत की खबर है।
ये भी पढ़े:महाराष्ट्र में रात 8 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू और…
ये भी पढ़े: समस्याओं के निदान के लिए त्यागना होगा नकल संस्कृति

वहीं राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां सर्वाधिक 1129 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा वाराणसी में 453, प्रयागराज में 397, कानपुर नगर में 235, गोरखपुर में 121 तथा झांसी में 93 नए संक्रमित मिले हैं।
ये भी पढ़े:कोरोना को लेकर योगी सरकार का क़्या है प्लान
ये भी पढ़े: UP में रहते है तो जान ले कब किसको लगेगा कोरोना टीका
यूपी में करीब छह महीने बाद एक दिन में इतनी ज्यादा 31 मौत हुई हैं। इससे पहले 15 अक्टूबर को 36 लोगों की मौत हुई थी। प्रदेश में अब एक्टिव केस 19738 हो गए हैं। इसमें लखनऊ में सर्वाधिक 6283 हैं।
रविवार को प्रदेश के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. डीएस नेगी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही उनके निजी सचिव व स्टाफ अफसर भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। खास बात है कि सभी संक्रमित कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।
इसके अलावा लखनऊ के मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। वो एसजीपीजीआई के पूर्व निदेशक रह चुके हैं। वो भी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं।
ये भी पढ़े: कैसे बिगड़ा हुआ है रसोई का बजट, इनके दाम भी बढ़े
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
