जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना के नये मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ाने वाला है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 67,597 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं इस अवधि में 1188 मरीजों की संक्रमण से जान चली गई।

भारत में पिछले 24 घंटों में 1,80,456 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए है। वहीं कोरोना के नए मामलों की बात करें तो आज का नंबर कल के मुकाबले 19.4 फीसदी कम है। भारत का कोरोना रिकवरी रेट अभी 96.46 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें : भाजपा से अलग है हिंदुत्व पर हमारी विचारधारा: अनुप्रिया
यह भी पढ़ें : लता मंगेशकर के आखिरी पलों में साथ रही नर्स ने बताया, भयानक थे उनके…
यह भी पढ़ें : लता मंगेशकर के लिए शाहरुख की दुआ की फूंक को थूक कहने वाले को मिला ये जवाब
भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 5,04,062 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में मौजूदा समय में कोरोना के कुल 9,94,891 सक्रिय मामले हैं तो वहीं 4,08,40,658 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
वहीं जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण सबसे अधिक है उनमें केरल (22,524 नए केस), महाराष्ट्र (6,436), कर्नाटक (6,151), तमिलनाडु (5,104), मध्य प्रदेश (3,945) शामिल हैं।
कुल नए मामलों में से 65.33 फीसदी इन्हीं राज्यों में से आए हैं। नए मामलों का 33.32 फीसदी सिर्फ केरल से हैं।
यह भी पढ़ें : UP चुनाव में अखिलेश को मिला ममता का साथ
यह भी पढ़ें : IPL : लखनऊ जाएंट्स की TEAM इन खिलाड़ियों को करेगी टारगेट ! टीम होगी मजबूत
यह भी पढ़ें : ‘जयंत चौधरी का हेमा मालिनी बनना मुश्किल’
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					