
गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप से शरीर में पानी की सबसे ज्यादा कमी हो जाती हैं, और डिहाइड्रेशन होने का खतरा बना रहता। ऐसे में 2-3 लीटर तक पानी पीने कि सलाह दी जाती है। अगर आप इतना पानी नहीं पी सकते हैं तो कई ऐसे हेल्दी ड्रिंक्स हैं जिनसे आप अपने शरीर में पानी की कमी को दूर कर सकते हैं। केमिकल प्रोसेस से बनी कोल्ड ड्रिंक्स पीने की जगह आप इन ड्रिंक्स का मजा ले सकते हैं।
आम पन्ना एक टेस्टी ड्रिंक
गर्मियों में आम पन्ना पीना काफी अच्छा होता है, क्योंकि यह लू से बचाने में मदद करता है। कच्चे आम से आप अपने लिए टेस्टी ड्रिंक बना सकते हैं। इसे आप अपने घर पर भी बना सकते हैं, अगर घर पर नहीं बनाना हो तो बाजार में कई जगह आपको यह टेस्टी ड्रिंक आसानी से मिल जाएगी।
नींबू पानी को बनाएं टेस्टी
गर्मियों में सबसे ज्यादा पिए जाने वाले ड्रिंक्स में से एक नींबू पानी है। इसे पीने से पूरा शरीर तरोताजा हो जाता है। आप नींबू पानी को कई तरीके से बना सकते हैं। कई लोग इसमें हल्का मीठा डालकर पीना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग मीठा और नमकीन नींबू पानी पसंद करते हैं। आप नींबू पानी के साथ पुदीना मिक्स करके एक हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक तैयार कर सकते हैं।
गन्ने का रस करेगा कूल
गर्मी की शुरुआत होते ही जूस की दुकानों में गन्ने का रस मिलना शुरू हो जाता है। 10 या 20 रुपये की कीमत में यह जूस आपको मिल जाता है। इसीलिए हो सके तो रोजाना एक गिलास गन्ने का रस पिएं। बता दें कि गन्ने में कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, मैग्नेशियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व होते हैं। इससे स्किन को भी काफी फायदे होते हैं।
राजनाथ के खिलाफ विपक्ष को नहीं मिल रहा उम्मीदवार
देसी छाछ से गर्मी छूमंतर
गर्मियों में कई लोग छाछ पीना पसंद करते हैं, क्योंकि इस देसी पेय के कई गुणकारी फायदे होते हैं। यह शरीर में ठंडक लाने में काफी मदद करती है। छाछ में पुदीना और काला नमक मिलाकर पीने से यह काफी टेस्टी भी हो जाती है। कई लोग खाना पचाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
