Saturday - 20 January 2024 - 4:54 AM

मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस का ‘स्पीक अप इंडिया’ अभियान

न्यूज़ डेस्क 

कोरोना वायरस के मुद्दे पर बीजेपी की सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने नई रणनीति तैयार की है। आज से कांग्रेस स्पीक अप इंडिया (#JoinSpeakUpIndia) कैंपन की शुरुआत कर रही है। देश के वर्तमान हालात के मद्देनजर कांग्रेस 11 बजे से 2 बजे तक देशभर में ऑनलाइन कैंपेन शुरू करेगी।

इस अभियान में 50 लाख से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक हिस्सा लेंगे। इसके तहत सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर जनता की आवाज़ को उठाया जाएगा।

पार्टी के इस अभियान में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष तक शामिल होने जा रहे हैं। इसके अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सभी मुख्यमंत्री और पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़े:कोरोना live : 24 घंटे में 6566 मरीज बढ़े, अब तक 4531 लोगों ने गंवाई जान

इस अभियान के तहत कांग्रेस की तरफ से मुख्य तौर पर चार मांगे रखी गईं हैं। ये हैं- प्रवासी नागरिकों को सकुशल और मुफ्त घर पहुंचाया जाए, हर गरीब को दस हज़ार रुपये की तत्काल सहायता दी जाए, MSMEs को लोन नहीं, आर्थिक मदद दी जाए। साथ ही मनरेगा के तहत मजदूरों को कम से कम 200 दिनों का कम दिया जाय।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि पार्टी 28 मई को देश भर में डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर गरीबों की आवाज उठायेगी और उनके खाते में 10,000 रुपये डालने के लिये केन्द्र सरकार पर दबाव बनायेगी।

ये भी पढ़े:रूपाणी सरकार को गुजरात हाईकोर्ट ने क्लीन चिट देने से किया इनकार

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है और ये हालात हैं कि तमाम कोशिशों के बाद भी देश के सबसे गरीब तबके तक आर्थिक मदद नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है, पैकेज का ऐलान कर रही है, लेकिन गरीब के हाथ में पैसा नहीं पहुंचा है।

उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर प्रस्तावित कार्यक्रमों पर भी कटाक्ष किया। पायलट ने कहा,’केन्द्र सरकार अलग-अलग कार्यक्रम कर रही है। ऑनलाइन रैलियां, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है, लेकिन ये समय है पारदर्शिता, सहानुभूति, करुणा दिखाने और सबको साथ लेकर चलने का। आज अपनी पीठ थपथपाने का समय नहीं है, फिर भी जश्न मनाया जा रहा है और उपब्धियां गिनाई जायेंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com