जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी अभियार्थियों को लेकर घमासान मचा हुआ है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोजगार देने के लिए सभी विभागों से ब्यौरा मांगा हुआ है। और उन विभागों में तीन महीने में भर्ती करने के निर्देश भी दिए है। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को 12,460 शिक्षक भर्ती को लेकर पत्र लिखा है।
दरअसल प्रियंका गांधी ने पत्र में लिखा कि योगी जी उत्तर प्रदेश का युवा बहुत परेशान और हताश है। कुछ दिनों पहले ही मैंने 12,460 शिक्षक अभियार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। इस शिक्षक भर्ती में 24 जिले शून्य जनपद घोषित थे यानि की इन 24 जिलों में कोई जगह नहीं खाली थी मगर अन्य जिलों की वैकेंसीज के लिए इन बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया।
इसके बाद बच्चों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। बाद में इनको विद्यालय आवंटित हुआ, नियुक्ति पत्र भी छपे लेकिन मिले नहीं। इतना समय बीते जाने के बाद भी इन प्रतिभावान युवाओं की नियुक्ति नहीं हो पाई है। ये युवा मजबूरी में कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं। इनमें से कई ऐसे बच्चे हैं जिनके जीवन संघर्ष से भरे हुए हैं।

इन लोगों से जब मेरी बात हुई तो इनकी दर्दनाक कहानी सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं समझ नहीं पा रही हूं कि सरकार ने इनके प्रति एक आक्रामक और निर्मम स्वभाव क्यों बनाया है जबकि यही उत्तर प्रदेश का भविष्य बनाने वाली पीढ़ी है और सरकार इनके प्रति जवाबदेह है।
ये भी पढ़े : यूपी के ये शहर फिल्म सिटी निर्माण के लिए सबसे बेहतर
ये भी पढ़े : एक वायरल तस्वीर ने पुलिस कमिश्नरेट को किया मजबूर
प्रियंका ने आगे लिखा कि सीएम जी ये युवा बहुत परेशान हैं। कोरोना जैसी घातक बीमारी की वजह से इनके ऊपर और भी कहर बरपा है। एक तो इन्हें नौकरी नहीं मिल रही है ऊपर से इस महामारी में उनके सामने गहरा आर्थिक संकट ला दिया है। कई अभ्यर्थी तो भयानक अवसाद में हैं। उनके ऊपर घर के नमक-तेल और राशन का भी बोझ है।
प्रियंका ने कहा कि मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए युवाओं के रोजगार के हक का सम्मान करते हुए कृपया 24 शून्य जिलों के अभ्यर्थियों की तत्काल नियुक्ति देने का कष्ट करें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
