Thursday - 11 January 2024 - 8:25 PM

सुशांत सिंह: एससी में दायर हलफनामे में बिहार सरकार ने क्या कहा ?

जुबिली न्यूज डेस्क

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार सरकार रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाया है। बिहार सरकार ने कहा है कि सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर तैयार कर उसे दवाई की ओवरडोज दी जाती थी। रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों पर सुशांत सिंह राजपूत के पैसे हड़पने का मकसद था।

बिहार सरकार ने यह आरोप सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा है। बिहार सरकार की ओर से दिए गए जवाबी हलफनामा में रिया चक्रवर्ती की केस स्थानांतरण याचिका का विरोध करते हुए कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत को अपने घर ले गईं और उन्हें दवा का ओवरडोज देना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें : जीसी मुर्मू बने देश के नये सीएजी 

यह भी पढ़ें :  मद्रास हाईकोर्ट ने पतंजलि पर क्यों लगाया 10 लाख का जुर्माना?

यह भी पढ़ें :  मुंबई में जबरन क्वारंटाइन किए गए बिहार के आईपीएस को बीएमसी ने छोड़ा

कोर्ट में सरकार ने दाखिल अपने एफिडेविट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों पर सुशांत सिंह राजपूत के पैसे हड़पने की साजिश रचने और रुपये के लिए ही संपर्क में आने का एकमात्र मकसद बताया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा की ओर से उच्चतम न्यायालय में दायर हलफनामे में कहा गया है कि साजिश के तहत सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर तैयार कर रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत को अपने घर ले गईं और उन्हें दवा का ओवरडोज देना शुरू कर दिया।

अदालत में जो हलफनामा दायर किया है उसमें बताया गया है कि मुंबई पुलिस के असहयोग के बावजूद जांच में कई सुराग पाए हैं। सुप्रीम कोर्ट में दिए अपने जवाब में पुलिस ने बताया है कि चूंकि देश में कई स्थानों पर जांच करने की जरूरत है। अगर कई बिंदु पर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच करेगी तो कईं अहम बातों का खुलासा होगा।

बीते दिनों रिया चक्रवर्ती की ओर से दायर याचिक पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने केस को ट्रांसफर किए जाने की मांग पर सभी पक्षों को तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा था। इस दौरान अदालत ने यह भी कहा कि अभिनेता की मौत के मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका : संसदीय चुनाव में महिंदा राजपक्षे की पार्टी को बड़ी जीत

यह भी पढ़ें :  देश में बदतर हो रहे हालात, 21 दिन में मिले कोरोना के 10 लाख मरीज

यह भी पढ़ें : देवलाली से दानापुर के लिए दौड़ी देश की पहली किसान रेल

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इसके बावजूद कि मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है, बिहार पुलिस ऑफिसर को क्वारंटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है। एक सप्ताह बाद फिर मामले की सुनवाई होगी। इसी मामले में बिहार सरकार ने अपनी तरफ से हलफनामा दायर किया है।

सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों और छह अन्य के खिलाफ उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर पटना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी।

बिहार पुलिस की किसी भी संभावित कार्रवाई से बचने के लिए रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोपों को लेकर पटना में दर्ज कराई गई एफआईआर मुंबई स्थानांतरित करने और बिहार पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर रोक लगाने का कोर्ट से अनुरोध किया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com