जुबिली न्यूज डेस्क
कंडोम का नाम आते ही एक ही छवि दिमाग में बन जाती है, लेकिन अंबेडकरनगर में कुछ ऐसा हुआ कि कंडोम ने पुलिस के लिए मामले की जांच आसान कर दी और हत्यारों तक पुलिस पहुंच गई। स्कूल में मिले कंडोम ने सर्कस कलाकार अजब सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

11 जून को भितरीडीह गांव के पास बंद स्कूल एमटी में एक युवक की हत्या के बाद उसे जला दिया गया था। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची थी। मौके से खून, मृतक के बाल और नशीली दवा का नमूना लिया था। साथ ही मौके से एक कंडोम का पैकेट मिला था। पुलिस ने बरामद कंडोम की जांच शुरू की तो पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगा।
दवा कंपनी के कर्मचारियों से पुलिस ने संपर्क किया, जिसमें पता चला कि जिस कंपनी का कंडोम है, वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिक्री किया जाता है। इसके बाद पुलिस ने पश्चिमी यूपी से आए लोगों की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि सहारनपुर जिले से आए तीन युवकों ने गांव की आरती के घर रहकर सर्कस लगाया था, लेकिन वारदात के बाद से सभी लापता हैं।
पुलिस ने सर्विलांस के सहारे गायब लोगों के मोबाइल नंबरों को ट्रैक किया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें मोबाइल नंबर सहानपुर का पाया गया। इसके बाद पुलिस की एक टीम सहारनपुर गई और वहां से वारदात में शामिल इमरान उर्फ पत्लू, फरमान उर्फ मोटू और भितरीडीह गांव के इरफान को गिरफ्तार किया।
पुछताछ में खुला राज
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक का अजब सिंह का इरफान उर्फ पत्लू की बहन से प्रेम प्रसंग था। इसी के चलते आरोपी उससे रंजिश रखते थे। वारदात की रात आरती के घर खाने में मछली बनाई गई थी। इसके पहले रात दस बजे अजब को लेकर इरफान, फरमान और इमरान स्कूल में चार शराब की बोतलों के साथ पहुंचे। यहां साजिश के तहत अजब को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें-टमाटर हुआ ‘लाल’!बिगड़ गया रसोई का बजट
हालांकि, इस दौरान इरफान ने उसको जान से मारने का विरोध किया। हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसको जला दिया। घटना के बाद आरोपी आरती के घर पहुंचे। जहां से मोटरसाइकिल से मऊ चले गए। मऊ में कबाड़ी के यहां बाइक तीन हजार में गिरवी रखकर लखनऊ, फिर सहारनपुर पहुंच गए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
