Thursday - 11 January 2024 - 8:39 PM

इस कंपनी ने 2 करोड़ मोबाइल में वायरस डाल करोड़ों कमाए

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। चीन की एक कोर्ट ने चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी जियोनी से जुड़ा बड़ा फैसला सुनाया है। फैसले के मुताबिक, जियोनी मोबाइल की सहयोगी कंपनी ने 2 करोड़ से ज्यादा डिवाइसेस में जानबूझकर ट्रोजन हॉर्स वायरस डालने का काम किया था।

इस वायरस का काम फोन में यूजर्स की बिना जानकारी के अनचाहे विज्ञापन दिखाने और अन्य मैलिशियस एक्टिविटीज का था, जिसके जरिए कंपनी करोड़ों कमाती थी। अदालत के फैसले के मुताबिक, 2 करोड़ से ज्यादा जियोनी फोन्स दिसंबर 2018 और अक्टूबर 2019 के बीच एक ऐप के माध्यम से जानबूझकर ट्रोजन हॉर्स मैलवेयर से संक्रमित किए गए थे।

ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में सीएए को लेकर क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय

ये भी पढ़े: ‘अगर बीजेपी के साथ होता तो अब तक सीएम बना रहता’

ये एप कंपनी की कमाई के एक टूल के रूप में काम कर रहा था। यह वायरस ‘स्टोरी लॉक स्क्रीन’ एप के अपडेट के जरिए इन फोन्स में डाला गया था और ये काम जियोनी की सब्सिडियरी Shenzhen Zhipu टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने किया था।

ये भी पढ़े: दुनिया की बेहतरीन इमारतों में से एक होगा देश का नया संसद भवन

ये भी पढ़े: IND vs AUS, T20 : जीते तो सीरीज कब्जे में, ये हो सकती है संभावित XI

रिपोर्ट की मानें तो दिसंबर 2018 से अक्टूबर 2019 की अवधि में ट्रोजन हॉर्स के जरिए कंपनी ने 42 लाख डॉलर (करीब 31 करोड़) की कमाई की थी। वहीं, इस दौरान कंपनी का सिर्फ 13 लाख डॉलर (करीब 9.59 करोड़ रुपये) खर्चा हुआ था।

4 अधिकारियों को अवैध रूप से मोबाइल डिवाइसेस को नियंत्रित करने का दोषी पाया गया और प्रत्येक को 2 लाख युआन (करीब 22 लाख) जुर्माने के साथ 3 से 3.5 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।

बता दें कि मोबाइल डिवाइस में जानबूझकर वायरस डालकर कमाई करने का तरीका सिर्फ जियोनी ने नहीं अपनाया है। कई चाइनीज और छोटी कंपनियां पहले भी इस तरह के हथकंडे अपनाती आई हैं। जियोनी से पहले इनफीनिक्स और टेक्नो जैसी मोबाइल मेकर कंपनियां भी ऐसे ही मामले में दोषी पाई गई थीं।

ये भी पढ़े: कंगना ने दुखाया मगर इस एक्टर ने जीत लिया किसानों का दिल

ये भी पढ़े: कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े किसान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com