जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने अधिकारियों से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा लोगों को अभी भी कोरोना से निपटने के लिए मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेस्टिंग का प्रयोग करें।
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी। वहीं सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना का टीका एक अप्रैल को लगवा सकते है।
ये भी पढ़े:उपेंद्र कुशवाहा के बाद अब एक और बड़े नेता की होगी जेडीयू में वापसी
ये भी पढ़े: गर्भ में पल रहे सात शिशुओं को बचाने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला
बता दें कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना के दो वैक्सीन की खोज की है। जिसका टीका पहले डॉक्टरों को लगाया गया। वहीं अब रजिट्रेशन करने वाले को क्रमशा लगाया जा रहा है।

फिलहाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जनता से अपील की है कि लोग पूर्ण रूप से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। जिसे कोरोना महामारी से निपटा जा सके।
जौनपुर से बीजेपी विधायक व प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए। उन्होंने ट्वीट कर बताया लखनऊ में आरटी पीसीआर से कोरोना जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वो लखनऊ स्थित अपने आवास पर कोरंटिन हैं।
ये भी पढ़े:पूर्व सांसद ने राहुल गांधी को लेकर की अपमानजनक टिप्पणी
ये भी पढ़े: …तो नंदीग्राम तय करेगा पश्चिम बंगाल की राजनीति की दशा-दिशा
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					