प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आप ट्रेन से सफ़र करिए या फिर बस से लेकिन एक स्टेशन ऐसा भी आता है जहाँ पहुँचते ही ढेर सारी आवाजें एक साथ सुनाई देने लगती हैं लड्डू…………. सन्डीले वाले लड्डू. लड्डू के शौक़ीन संडीला आने से पहले ही जेब से पैसे निकालकर हाथ में पकड़ लेते हैं, और आवाज़ की दिशा में अपनी आवाज़ जोड़ देते हैं. लाल पतंगी कागज़ से बंधी मिट्टी की हंडिया में रखे लड्डू पूरे देश में ले जाये जाते हैं.
संडीला हरदोई जिले की तहसील है. संडीला लखनऊ और हरदोई के ठीक बीच में स्थित है. संडीला की पहचान लड्डुओं से ही है. लड्डुओं का यह स्वाद देश के किसी भी मिठाई की दूकान पर मिलने वाले लड्डू में नहीं मिलता है.

लड्डुओं से पहचाने वाले संडीला की पहचान बहुत जल्दी बदलने वाली है. दुनिया की एक जानी पहचानी आयुद्ध कम्पनी वेबले एंड स्कॉट इस शहर की पहचान बदलने वाली है. यह कम्पनी यहाँ .32 एम.एम. का रिवाल्वर बनायेगी. ब्रिटेन की इस कम्पनी ने लखनऊ की सियाल मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी के साथ करार किया है. फैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. नवम्बर के महीने से यहाँ रिवाल्वर बनना शुरू भी हो जायेगा.
यह भी पढ़ें : …तो इस वजह से बढ़ रही हैं कोरोना से मौतें
यह भी पढ़ें : कलाकारों ने कहा, फिल्म सिटी लखनऊ में न बनी तो उद्देश्य पूरा नहीं
यह भी पढ़ें : ताकतवर नरेंद्र मोदी को टाइम मैग्जीन की टिप्पणी असहज कर देगी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वीर बहादुर का सपना पूरा कर रहे हैं योगी
वेबले एंड स्कॉट कम्पनी एक तरफ दुनिया में अपने रिवाल्वर के लिए पहचानी जाती है तो दूसरी तरफ विश्व युद्ध के समय गठबंधन सेना को हथियार देने के लिए भी इसकी अपनी पहचान है. लखनऊ की सियाल मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी के साथ मिलकर संडीला में रिवाल्वर निर्माण का काम करेगी. ब्रिटेन की यह कम्पनी संडीला में बारूद, एयरगन और पिस्टल बनाने पर भी विचार कर रही है. यह बात वेबले एंड स्कॉट के को-ऑनर ने खुद बताई है. उन्होंने बताया कि हमने भारत के विशाल बाज़ार की संभावनाओं को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश में निवेश का फैसला किया है.
वेबले एंड स्कॉट कम्पनी को वर्ष 2019 में भारत में हथियार के निर्माण का लाइसेंस मिला है. लाइसेंस मिलने के बाद ब्रिटेन के 15 विशेषज्ञों की टीम ने संडीला का दौरा किया था और यहाँ फैक्ट्री लगाने का फैसला किया था.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
