Saturday - 6 January 2024 - 4:09 PM

इसलिए CM योगी ने मांगा राजदूतों का सहयोग

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर समिट की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यूपी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार 10 से 12 फरवरी तक उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आयोजन किया जायेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तारीखों का ऐलान किया गया। इसमें डेढ़ दर्जन देशों में रोड शो भी होगा। सरकार की माने तो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले से ये रोड़ शो होंगे।

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 15 राष्ट्रों में तैनात भारत के राजदूतों से भेंट की और अगले वर्ष फरवरी में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में सहयोग मांगा।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने 15 देशों में तैनात भारत के राजदूतों से मुलाकात की इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष 10-12 फरवरी को ‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ के आयोजन में राजदूतों से सहयोग की अपेक्षा है।

उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट अभूतपूर्व, ऐतिहासिक और नए “उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं को उड़ान” देने वाली होगी। यह समिट वर्ष 2023 तक प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की पूर्ति में सहायक होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी राजदूत दूसरे देशों में भारत के ब्रांड एम्बेसडर हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर भारत की मजबूत स्थिति है, इसमें राजदूतों का अहम योगदान है।

साझेदार देश के तौर पर सिंगापुर,फ्रांस, ब्रिटेन और मॉरीशस से प्रस्ताव आए हैं जबकि 12 अन्य देश इसमें पार्टनर कंट्री बनने की उम्मीद है। सरकार इस बड़े आयोजन से 10 लाख करोड़ का निवेश जुटाने का टारगेट सेट किया है।

आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए ‘ट्रिपल टी’ का मंत्र दिया है। ट्रिपल टी यानी ‘ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म’। उत्तर प्रदेश इन मंत्रों को आत्मसात कर लगातार आगे बढ़ रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com