जुबिली स्पेशल डेस्क
शादी और रिलेशनशिप को लेकर अक्सर खबरे आती रहती है। इसमें किसी तीसरे के चलते अगले आदमी का घर तक बर्बाद हो जाता है।
लव, सेक्स और धोखा भले ही आपको सुनने में थोड़ा फिल्मी लगे लेकिन राजस्थान के लेक्चर के साथ यही सब कुछ देखने को मिला है।
स्थानीय मीडिया की माने एक लेक्चरर पति ने अपनी पत्नी को एक पुलिस कांस्टेबल के साथ पकड़ लिया। पूरी घटना राजस्थान के बाड़मेर की बतायी जा रही है। एक अंग्रेजी अखबार की माने तो एक लेक्चरर ने बालोतरा थाने के तीन कांस्टेबल पर पत्नी के साथ अवैध संबंधों के आरोप लगाए हैं।

पीडि़त ने शनिवार को किसी तरह से एसपी से मिलकर अपनी बात रखी है और तीनों कांस्टेबल पर सख्त एक्शन लेने के लिए पुलिस से गुहार लगायी है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो लेक्चरर ने यह भी खुलासा किया कि उसने अपनी पत्नी को एक कैफे में पुलिस कांस्टेबल के साथ पकड़ लिया है।
इतना ही नहीं उसने इसका प्रमाण दिया था। जानकारी के मुताबिक आरोपी कांस्टेबल का नाम संदीप चौधरी है। इसके अलावा बाकी दो अन्य कांस्टेबल भी उसी थाने के बताये जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि लेक्चरर की शादी एक युवती से 2015 में हुई थी। इसके बाद युवती से कोई विवाद की वजह से वो मैयके जाकर बैठ गई थी। वह प्रतिमाह भरण पोषण भी ले रही है ।
यह भी पढ़ें : विदेश जा रहीं जैकलिन फर्नांडीज़ हिरासत में ली गईं
यह भी पढ़ें : योगी सरकार काशी में जो करने जा रही है इतिहास में किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया
इसके बाद उसने लेक्चरर पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और भरण पोषण का मामला दर्ज करावाया। ये भी एक संयोग था जहां पर केस दर्ज हुआ उसी थाने में दर्ज है जहां कांस्टेबल की तैनाती है। मामला दर्ज होने के बाद कांस्टेबल को लाइनहाजिर कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
