जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. कानपुर हिंसा मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में मास्टरमाइंड बताये गए हयात ज़फर हाशमी के करीबी मोहम्मद इश्तियाक के घर पर बुल्डोजर चला दिया गया. कानपुर नगर निगम ने मोहम्मद इश्तियाक की बिल्डिंग को इसलिए ढहा दिया क्योंकि उसने पास कराये गए नक़्शे से ज्यादा निर्माण करवा लिया था.

कानपुर हिंसा के बाद पुलिस हयात जफर हाशमी को तलाश रही थी. पुलिस को जानकारी मिली कि वह लखनऊ के हजरतगंज में अपने दोस्त जावेद अहमद के यूट्यूब चैनल के दफ्तर में छुपकर रह रहा है. पुलिस ने वहां छापा मारकर हयात जफर के साथ में जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सूफियान को गिरफ्तार कर लिया.

कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने पापुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कानपुर में जुमे की नमाज़ के बाद पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने वाली बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. कुछ ही देर में प्रदर्शन हिंसक हो गया और सड़क पर पथराव होने लगा. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया. इस मामले में अब तक 54 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : कानपुर में उपद्रव, पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस
यह भी पढ़ें : दिल्ली से बंगाल तक जुमे की नमाज़ के बाद मुसलमानों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : अलविदा दादा : तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
