जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती आज लखनऊ स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, माल एवेन्यू में एक महत्वपूर्ण बैठक कर रही हैं। बैठक में यूपी के सभी जिलों से आए पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अहम माना जा रहा है।

बैठक में क्या होगा चर्चा का केंद्र
बैठक में पार्टी नेताओं को निर्देश दिए जाएंगे और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर तक सक्रिय करने पर जोर दिया जाएगा।
आकाश आनंद की गैरमौजूदगी
बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद इस बैठक में शामिल नहीं हुए। सूत्रों के अनुसार, वह इस समय बिहार दौरे पर हैं और वहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें-कैराना सांसद इकरा हसन का आरोप, ‘बड़े नेता’ ने किया व्यक्तिगत अपमान
2027 के चुनाव को लेकर रणनीति
बैठक में मुस्लिम, अति पिछड़े, दलित और ब्राह्मण समुदायों को साधने के लिए भाईचारा कमेटियों के माध्यम से प्रयास किए जाएंगे। आकाश आनंद पूरे प्रदेश में जनसभाएं आयोजित करेंगे और पार्टी की गतिविधियों को बढ़ावा देंगे।
पार्टी ने यह भी कहा कि 9 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित ‘महासंकल्प रैली’ बहुत सफल रही थी। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इसके लिए धन्यवाद दिया गया और कहा गया कि लोग अब भी पार्टी के साथ खड़े हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
