Tuesday - 15 July 2025 - 11:45 AM

नवादा में युवक की निर्मम हत्या, प्रेम-प्रसंग में मर्डर की आशंका, तेजाब से जलाया गया शव

जुबिली न्यूज डेस्क

नवादा (बिहार) | नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मंगलवार सुबह कुंभी गांव के पास एक युवक का झुलसा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान समाय डिबरी निवासी नीतीश कुमार (उम्र 18-19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रामचंद्र रविदास का पुत्र था।

गुमशुदा युवक का मिला शव, परिजनों में कोहराम

बताया जा रहा है कि नीतीश 12 जुलाई की रात को अपने एक दोस्त के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसके पिता ने अगली सुबह मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तीन दिन बाद आज उसका शव मिलने से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

तेजाब से जलाकर की गई हत्या? 

मृतक के बड़े भाई सुजीत कुमार ने दावा किया कि नीतीश की हत्या के बाद तेजाब डालकर शव को जलाया गया है। उन्होंने बताया कि नीतीश किसी लड़की से करीब एक-दो साल से बात करता था, और आशंका है कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण हुई है।

शव की हालत देखकर यह स्पष्ट है कि पीट-पीटकर मारने के बाद शव को जैसे-तैसे जलाने की कोशिश की गई है। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान भी मिले हैं।

पुलिस ने कहा: हर एंगल से की जा रही जांच

थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है और हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज चुकी है। साथ ही नीतीश के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स और दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

गांव में मातम, लोगों में गुस्सा

इस हत्या के बाद गांव में मातम पसरा है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और गांव के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं। दूसरी ओर, ग्रामीणों में इस नृशंस हत्या को लेकर आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। लोग जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

क्या प्रेम-प्रसंग में रची गई थी साजिश?

पुलिस फिलहाल इस घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर जांच कर रही है, लेकिन सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या इसके पीछे कोई और गहरी साजिश थी? और क्या इस मर्डर में कई लोग शामिल थे?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com