Sunday - 28 January 2024 - 12:53 PM

BREAKING NEWS : सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बनेंगे डिप्टी CM, नीतीश के साथ BJP उतार रही है NEW TEAM

पटना। बिहार में आखिरकार नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ लिया। इतना ही नहीं उन्होंने एक बार फिर पलटी मारते हुए लालू यादव का साथ छोड़ दिया है।

बिहार के सीएम पद से इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है और एक बार फिर पटली मारते हुए एनडीए में शामिल होने जा रहा है। नई सरकार बनाने का दावा अब से थोड़ी देर में वो कर सकते हैं। नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम बनेंगे जबकि बीजेपी से इस बार नीतीश कुमार की नई सरकार में बीजेपी के कोटे से दो नये डिप्टी सीएम हो सकते हैं।

विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम होंगे. सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं और विजय सिन्हा नेता प्रतिपक्ष। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को करीब साढ़े 11 बजे नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गठबंधन में स्थिति ठीक नहीं थी। हम नए गठबंधन में जा रहे हैं।

इस बीच नीतीश कुमार के पाल बदलने पर ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया था । दरअसल टीएमसी के करीबी सूत्र ने टेलीग्राफ को जानकारी दी है कि जैसे ही उनको नीतीश कुमार की खबर पता चली, उन्होंने कहा कि चलो छुटकारा मिल जाएगा। ममता बनर्जी सोचती हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर और इसके कारण इंडिया गठबंधन को बिहार में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सूत्रों ने दावा किया की ममता बनर्जी मानती हैं कि अगर नीतीश कुमार गठबंधन से बाहर निकलते हैं तो इससे आरजेडी और कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा।

बिहार में इस वक्त राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे कयास लग रहे हैं कि नीतीश कुमार आज रात को इस्तीफा दे देंगे और फिर बीजेपी की मदद से दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

इस सब के बीच लालू यादव पूरी स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है। पटना में आरजेडी की बैठक खत्म हो गई लेकिन इस बैठक के दौरान प्रदेश के मौजूदा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com