जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका ने ईरान के साथ व्यापार में संलिप्तता के आरोप में छह भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, ये प्रतिबंध ईरान को आतंकवाद के समर्थन और क्षेत्रीय अस्थिरता फैलाने के लिए धन जुटाने से रोकने के प्रयासों का हिस्सा हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस कदम को स्पष्ट करते हुए कहा कि ईरानी सरकार मध्य पूर्व में संघर्षों को बढ़ावा देने और अस्थिरता फैलाने के लिए राजस्व का उपयोग करती है।
अमेरिका इन वित्तीय स्रोतों को बाधित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनका ईरान आतंकवाद को बढ़ावा देने और अपने ही नागरिकों पर अत्याचार करने के लिए इस्तेमाल करता है।
यह कार्रवाई अमेरिका की उस नीति का हिस्सा है जिसके तहत वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम और उसकी destabilizing गतिविधियों को लेकर उस पर दबाव बना रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
