जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के नोएडा में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। घटना नोएडा के सेक्टर 63 स्थित जिला अस्पताल के पास की बताई जा रही है। बम मिलने की जानकारी होने के बाद मौके पर अधिकारी और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और घटना स्थल पर पहुंच गया है। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने बम की जांच करनी शुरू कर दी है, उसे अब निष्क्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, जिला अस्पताल के बाहर ही सड़क पर मिलने से इलाके में हडकंप मच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गणतंत्र दिवस दिवस में मात्र चार दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर में इस तरह की घटना न हो इसके लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।

यही वजह है कि खबर मिलने के बाद तुरंत अधिकारी और पुलिस एक्शन में आ गये। बता दें कि बीते दिन यानी गुरुवार को भी नोएडा के ही एक प्राइवेट अस्पताल में फोन पर बम की धमकी दी गई थी, जिसके बाद अचानक अफरातफरी मच गई थी। हालांकि, बाद में जांच के बाद कोई बम नहीं मिला था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
