जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों चर्चा में हैं। इसके पीछे वजह कोई और नहीं बल्कि उनका एक बयान है। दरअसल कियारा से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्हें वह कौन सी तीन चीजें हैं जिन्हें वह सेक्स से भी बेहतर मानती है? उनके इस मजेदार जवाब का वीडियो ट्विक इंडिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जोकि खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब कियारा से पूछा गया कि वह सेक्स से ज्यादा क्या बेहतरीन मानती हैं, इसके जवाब में कियारा ने कहा कि पिज्जा, शॉपिंग और एक अच्छी फिल्म। उसके बाद अभिनेत्री से ये भी पूछा गया कि उन्हें अगर कोई कीड़ा बनने का मौका मिलता है तो वह क्या बनना चाहेंगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह कैटरपिलर बनना चाहेंगी ताकि वह बाद में तितली बन सके।
इस दौरान कियारा ने एक और बेहद अहम खुलासा किया. कियारा ने बताया कि जब वह कॉलेज में पढ़ती थीं, तब अपनी क्लासमेट्स के साथ एक ट्रिप पर गई थीं। ट्रिप पर उनके कमरे में आग लग गई थी। इसके बाद उन्हें लगा था कि उस दिन उनकी जान जा सकती थी।

वहीं एक इंटरव्यू में कियारा ने बताया था कि, ‘मैं 10वीं क्लास में थी जब पहली बार रिलेशनशिप में आई थी। तब मेरी मम्मी ने मुझे फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था। तब उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम्हारे बोर्ड एग्जाम्स आ रहे हैं तुम अपना पूरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर रखो।’

यही नहीं कियारा ने यह भी बताया था कि उनके मम्मी-पापा की लव मैरिज हुई है और दोनों पहले गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड थे तो हमने घर में बहुत प्यार भरा माहौल देखा है। तो मैं जिसे भी डेट करती थी तो सोचती थी कि मैं इसी से शादी करूंगी।

इसके बाद जब उनसे पूंछा गया कि रिलेशनशिप में ऐसी क्या चीज है जो बर्दाश्त नहीं कर सकतीं? तो एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैं किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं कर सकती।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों कियारा की फिल्म लक्ष्मी बोम्ब सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। फिल्म 9 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है। हाल ही में इस फिल्म का गाना बम भोले रिलीज़ हुआ था जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
