जुबिली न्यूज डेस्क
दुनियाभर के आसमान दुर्लभ खगोलीय घटना सुपरमून का इंतज़ार कर रहे हैं. भारत में ब्लू सुपरमून 19 अगस्त की रात से लेकर 20 अगस्त की सुबह तक दिख सकता है.

ब्रिटेन में सुपरमून दिखने लगा है. हालांकि वहां इसका रंग लाल दिख रहा है. दरअसल उत्तरी अमेरिका के जंगलों में लगी आग का धुआं अटलांटिक को पार कर वहां पहुंच गया है. इससे सुपरमून लाल रंग का दिख रहा है.
सुपरमून सामान्य चंद्रमा की स्थिति से ज़्यादा बड़ा और चमकीला दिखता हैं क्योंकि चंद्रमा की कक्षा इसे पृथ्वी के नज़दीक ला देती है. इसे ब्लू मून भी कहा जाता है. एक सीज़न में चार ब्लू मून में से ये तीसरा फुल मून होगा. आमतौर पर हर सीज़न में तीन फुल मून होते हैं. अगर चार होते हैं तो तीसरे फुल मून को ब्लू मून का दर्जा दिया जाता है.
‘सुपरमून’ शब्द खगोलशास्त्री रिचर्ड नोले ने 1979 में ईजाद किया था. सामान्य चंद्रमा की तुलना में सुपरमून लगभग 30 फ़ीसदी ज़्यादा चमकीला होता है और 14 फीसदी बड़ा दिखाई देता है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
