न्यूज डेस्क
विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। महोबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक ने इस बार अधिकारियों को जूतों से मारने की धमकी दी है।
बता दें कि इससे पहले विधायक ने महोबा जिले के डीएम, एसपी को अनाड़ी, चोर और दलाल कह कर हड़कंप मचा दिया था। अब उन्हें जूतों से मारने की सरेआम धमकी दे दी।
ये भी पढ़े : सिंगापुर : कोरोना की लड़ाई में कहां हुई चूक
ये भी पढ़े : पश्चिम बंगाल में क्यों भड़की हिंसा
दरअसल, दो दिन पहले महोबा के किसानों ने फसल खरीदी केंद्रों पर हो रही कमीशन खोरी की शिकायत विधायक से की थी। जिसके बाद विधायक खुद खरीदी केंद्र की स्थिति को समझने के लिए किसान बनकर क्रय केंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी फसल बेचने की बात कही।
इस पर खरीद केंद्र प्रभारी ने कमीशन मांगा। गेंहू खरीद में कमीशन लिए जाने का विधायक ने स्टिंग ऑपरेशन किया था। उसी स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी करते हुए विधायक ब्रजभूषण राजपूत काफी उत्तेजित हो गए।

इसके बाद बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने अधिकारियों को जूता मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि सम्मान में दिक्कत आएगी, बर्दास्त नहीं किया जाएगा, जूता चलेगा जूता। वास्तव में यही करूंगा, अगर किसानों से यह रुपया लेंगे तो मैं अपना जूता चलाऊंगा। मेरे खिलाफ मुकदमे लिखना हो तो लिख लो।
ये भी पढ़े : घर लौट रहे प्रवासियों ने बढ़ाई सरकार की चिंता
ये भी पढ़े : कोरोना LIVE: मरीजों की संख्या 74 हजार के पार, अबतक 2415 मौतें
बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि अब अधिकारी अपमानित होगा। मैंने बहुत से अधिकारियों को लहंगा, चुनरी पहनवाकर मांगे भरवा दी है, जो भ्रष्टाचारी थे। मैं विधायक होने की मर्यादा में इस वक्त अधिकारियों को अपमानित नहीं कर पा रहा था। पद की गरिमा की वजह से बर्दाश्त कर रहा था।
अधिकारियों को धमकी देते हुए बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि मगर मुझे यह बर्दाश्त नहीं होगा कि मेरे किसान का शोषण होता रहे। अब तुम लोग सुधार जाओ, वरना अब मैं सुधारने को तैयार बैठा हूं, अब जूता चलेगा जूता। इतना जूता मारेंगे कि कोई अधिकारी पैसा लेने से पहले सोचेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
