जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में नेताओं के खूब दौरे और सभाएं हो रही हैं। मंच से ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है।

लेकिन बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता विपक्षियों को जवाब देने के बजाए आपस में ही भिड़ गए। दरअसल मंच पर बैठने को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि लोग एक दूसरे पर टूट पड़े और मारपीट करने लगे।
दरअसल यह घटना कन्नौज में भाजपा के जनविश्वास यात्रा के दौरान हुई। छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के नेहरू कॉलेज में जनविश्वास यात्रा के तहत जनसभा के लिए मंच तैयार किया गया था।
वर्तमान विधायक और भाजपा जिला उपाध्यक्ष के समर्थकों में मंच पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। बीजेपी विधायक अर्चना पांडे के समर्थकों पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष और उनके समर्थकों पर हमला करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें : कालीचरण खजुराहो से गिरफ्तार, धर्म संसद में बापू पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
यह भी पढ़ें : मालेगांव धमाके का 15वां गवाह भी पलटा, जानिए कोर्ट से क्या कहा?
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सीएम ने पूछा- क्या यूपी चुनाव टालने का षड्यंत्र कर रही है बीजेपी?
वीडियो साभार : वेबदुनिया
नगर भ्रमण के बाद नेहरू महाविद्यालय में जनसभा का आयोजन किया गया था। मंच पर बैठने को लेकर विधायिका के समर्थकों और जिला उपाध्यक्ष के समर्थकों के बीच विवाद हुआ।
यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव को UP रणजी टीम की कमान, टीम में लखनऊ के तीन खिलाड़ी
यह भी पढ़ें : शरद पवार ने कहा-मैंने Congress छोड़ी है लेकिन Gandhi-Nehru की विचारधारा नहीं
स्थानीय भाजपा नेता विपिन द्विवेदी से मंच पर बैठने को लेकर यह नोकझोंक शुरू हुई थी। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि गाली-गलौज के साथ हाथापाई भी शुरू हो गई। वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई।
इस मामले में विपिन द्विवेदी वर्तमान भाजपा विधायिका अर्चना पांडे के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं सपा के पूर्व विधायक अरविंद यादव इस मामले को बीजेपी नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई करार दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में भाजपा जनविश्वास यात्रा निकाल रही है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते पांच सालों में किए गए विकास कार्यों का लेखाजोखा जनता के बीच रखते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
