- पार्टी में मिल गई पार्टनर
- दुल्हन हैं पार्टी की ही वर्कर रिंकू मजूमदार
- विवाह समारोह बेहद सादगीपूर्ण रखा गया है
जुबिली स्पेशल डेस्क
पश्चिम बंगाल की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय और BJP के प्रमुख चेहरों में से एक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह न तो कोई सियासी बयान है और न ही कोई राजनीतिक दांव—बल्कि उनकी शादी है! जी हां, 61 वर्षीय दिलीप घोष अब अपने जीवन की एक नई और बेहद खास पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-अदिति राव हैदरी ने रचाई दूसरी शादी, मंदिर में चुपचाप लिए सात फेरे!
ये भी पढ़ें-मुस्कान-साहिल मर्डर केस पर बना भोजपुरी गाना, ‘ड्रम में राजा’ ने मचाया तहलका
सूत्रों के मुताबिक, दिलीप घोष शुक्रवार को कोलकाता के न्यू टाउन स्थित अपने आवास पर एक पारिवारिक और निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधेंगे। यह विवाह समारोह बेहद सादगीपूर्ण रखा गया है, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और कुछ विश्वस्त पार्टी सदस्य ही शामिल होंगे।
कौन हैं दिलीप घोष की दुल्हन?
इस सवाल का जवाब भी उतना ही दिलचस्प है। दुल्हन हैं भाजपा की ही एक समर्पित कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार, जो तलाकशुदा हैं और उनके एक 26 वर्षीय बेटे हैं जो आईटी सेक्टर में कार्यरत हैं। रिंकू मजूमदार और दिलीप घोष की पहली मुलाकात पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ीं, दोस्ती गहरी हुई और फिर ये रिश्ता एक नए मुकाम की ओर बढ़ गया।
इस रिश्ते की सबसे खास बात यह है कि इसकी पहल खुद रिंकू मजूमदार ने की। उन्होंने दिलीप घोष से अपने मन की बात कही और फिर दोनों ने मिलकर अपने भविष्य का फैसला लिया। पार्टी के एक वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक, दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी है और पार्टी के भीतर भी इस रिश्ते को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
दिलीप घोष का यह कदम समाज में एक नई मिसाल पेश करता है—यह दर्शाता है कि प्यार और साझेदारी की कोई उम्र नहीं होती। जीवन के किसी भी मोड़ पर एक नया अध्याय शुरू किया जा सकता है, बशर्ते उसमें सच्चाई और समझदारी हो।
अब देखना दिलचस्प होगा कि यह जोड़ी आने वाले समय में किस तरह से अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करती है और क्या दिलीप घोष अपने इस निजी फैसले के बाद फिर से राजनीति में कोई नया मोड़ लाएंगे।