जुबिली न्यूज़ डेस्क
बिहार के सुपौल जिले से एक ऐसे घटना सामने आ रही है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जी हां यहां के एक परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या करके खुद को मौत की नींद सुला लिया। बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मरने वालों में माता-पिता सहित तीन छोटे-छोटे बच्चे शामिल है। इस खबर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
जानकारी के अनुसार मामला राघोपुर थाने के गद्दी गांव के वार्ड 12 का है। मिश्रीलाल साह अपने परिवार के साथ यहां रहता था। परिवार में तीन बच्चे पत्नी और वो था। यहां पिछले शनिवार को इस परिवार के लोगों को देखा गया था। इसके बाद से घर का कोई भी सदस्य नहीं दिखा। आज अचानक जब ये घटना सामने आई तो लोग हैरान हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर देर रात जब पहुंची तो सभी के शव फंदे से लटके हुए मिले।
मृतकों में मिश्री लाल साह उनकी पत्नी रेणु देवी 45 वर्ष, उनकी दो नाबालिग बेटी और एक बेटा शामिल है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। जिले के एसपी मनोज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एफएसएल की टीम को भी बुलाया है।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि एफएसएल की टीम की जांच के बाद ही घटना के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी। प्रशासन भी इस घटना से हैरान है।एसपी ने बताया कि विस्तृत छानबीन के बाद ही मामले की हकीकत सामने आ पाएगी।
वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले 2 साल से यह परिवार कोयला बेचकर गुजारा कर रहा था। आर्थिक तंगी की वजह से मिश्रीलाल साह ने अपनी पुश्तैनी जमीन भी बेच दी थी। हाल में कुछ दिनों यह परिवार ग्रामीणों से अलग-थलग रहने लगे थे। इस वजह से लोगों ने उनसे बात करनी छोड़ दी थी।
ये भी पढ़े : मोदी और बाइडेन की बैठक को लेकर चीन ने क्या कहा?
ये भी पढ़े :महाराष्ट्र : नागपुर और अकोला के बाद यहां लगा लॉकडाउन
मामले की जांच करने पहुंचे एसपी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की गहराई से छानबीन की जा रही है। एक ही परिवार के सामूहिक खुदकुशी की घटना कई सवालों को जन्म दे रही है। इसलिए एफएसएल की टीम को जांच करने के लिए कहा गया है। पड़ताल के बाद ही मामले की गुत्थी सुलझ सकेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
