जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई। 10 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शुरुआत में 121 सीटों पर 500 से कम नामांकन दाखिल हुए थे, लेकिन अंतिम दो दिनों में बड़ी तेजी आई और कुल नामांकन 2,496 तक पहुंच गए। इनमें कई प्रत्याशियों ने एक से अधिक पर्चा दाखिल किए हैं, जिनकी स्क्रूटनी आज शाम तक पूरी हो जाएगी।
सीटों के बंटवारे में देरी के कारण प्रमुख दलों ने अंतिम समय तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की थी। एनडीए के घटक दलों ने अपनी सहमति से टिकटों का ऐलान कर दिया, जबकि महागठबंधन अब भी सीटों का बंटवारा अंतिम रूप नहीं दे पाया है।

64 सीटों पर 20 से अधिक नामांकन दाखिल हुए हैं, जिसमें 9 सीटें ऐसी हैं जहां 30 से अधिक पर्चे आए। राजधानी पटना की पालीगंज सीट पर सबसे अधिक 45 नामांकन दर्ज हुए हैं, जबकि वैशाली जिले की महनार सीट पर 40 पर्चे दाखिल हुए। सबसे कम नामांकन गोपालगंज की भोरे और मुजफ्फरपुर की रिजर्व सकरा सीट पर 10-10 पर्चे ही दाखिल हुए।
उल्लेखनीय सीटों में राघोपुर (तेजस्वी यादव), तारापुर (स्रमाट चौधरी), लखीसराय (विजय सिन्हा), मुंगेर (अनंत सिंह), अलीनगर (मैथिली ठाकुर) शामिल हैं, जो हाई-प्रोफाइल मुकाबलों के तौर पर देखी जा रही हैं।
पटना की पालीगंज सीट पर महागठबंधन की ओर से CPI-ML(L) के संदीप सौरव और एनडीए की ओर से LJP (राम विलास) के सुनील कुमार मुख्य मुकाबले में हैं।
कुल मिलाकर पहले चरण की 121 सीटों पर 2,496 नामांकन दाखिल किए गए हैं। नामांकन की वैधता और अंतिम सूची सोमवार 20 अक्टूबर तक स्पष्ट होगी, जो नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
