जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर से बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक यहां पर रविवार को मोदी कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने की सूचना है। इस हादसे में दस लोगों की मौत की खबर है। हादसा इतना खतरनाक था कि आसपास के इलाके भी आग की लपटों में आ गए है।
इतना ही नहीं औद्योगिक क्षेत्र स्थित कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री के आसपास की अन्य फैक्ट्रियों के लोगों के भी जख्मी होने की खबर भी सामने आ रही है। बेला औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को मोदी कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने की वजह से दस लोगों की जान चली गई है।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर एसपी-डीएम सहित कई आला अधिकारी पहुंच गए है ।बॉयफर फटने का धमाका इतना तेज था कि 5 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। धमाके के कारण बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री को नुकसान मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची हैं। फिलहाल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि मोदी कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में अभी और लोग अंदर हो सकते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि अभी भी कई लोगों की जिंदगी खतरे में है। फैक्ट्री के अंदर कितने लोग काम रहे थे इसकी अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों की माने तो हादसे काफी खतरनाक था और बॉयलर फटने से जोरदार आवाज से पूरा इलाका दहल गया था।
यह भी पढ़ें : शादी के छह महीने बाद ही हो गया बच्चा, फिर उसके बाद…
यह भी पढ़ें : मुक्ति की डायमंड जुबिली पर गोवा को मिलीं कई सौगातें
यह भी पढ़ें : बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में ही उसे उतार दिया मौत के घाट
यह भी पढ़ें : अखिलेश का योगी सरकार पर बड़ा हमला, लगाया फोन टेपिंग का इल्जाम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
