पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में मंगलवार सुबह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी राजा को एसटीएफ और एसआईटी की टीम ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
ये मुठभेड़ मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया इलाके में हुई, जहां पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी। पुलिस के पहुंचते ही राजा ने भागने की कोशिश की और ईंट-भट्ठे के पास से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और राजा को मार गिराया।
पुलिस के अनुसार, राजा अवैध हथियार बनाने और बेचने के कारोबार में शामिल था। उसी ने शूटर उमेश को हथियार दिए थे, जिससे 4 जुलाई की रात गोपाल खेमका की हत्या की गई थी।
गोपाल खेमका, पटना ही नहीं, बल्कि बिहार के एक जाने-माने कारोबारी थे। उनकी हत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था।
हत्या के बाद पुलिस ने तुरंत एसआईटी का गठन किया था और जांच की रफ्तार तेज कर दी थी। अब तक इस केस में दर्जनभर से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। सोमवार को पुलिस ने मुख्य शूटर उमेश को भी गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मास्टरमाइंड अशोक पहले ही पकड़ा जा चुका है।
ये भी पढ़ें-बिहार में SIR का काम जारी, अब तक 36 फीसदी से अधिक फॉर्म जमा
जांच जारी, हत्या की वजह जमीन विवाद हो सकती है
पुलिस इस केस में हर एंगल से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में जमीन विवाद की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस फिलहाल कुछ भी साफ तौर पर कहने से बच रही है।
फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ईंट-भट्ठे के पास भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस आज शाम इस केस से जुड़ी पूरी जानकारी मीडिया के सामने रख सकती है।