न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। भूटान अपनी प्राकृतिक सुंदरता से भारतीय पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता रहा है। भारत से हर साल हजारों पर्यटक भूटान की यात्रा करते हैं। भारत से पर्यटकों के बड़ी संख्या में भूटान जाने की वजह यह है यहां पर जाने के लिए कोई फीस अभी तक नहीं देनी होती थी। लेकिन भूटान सरकार की एक नई योजना इसे बदलने वाली है।
भूटान सरकार ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए देश में फ्री एंट्री बंद करने का फैसला लिया है। देश के ऊपर पर्यटकों के भारी बोझ को नियंत्रित करने के लिए भूटान सरकार ने यह कदम उठाया है।
ये भी पढ़े: यूपी में कोरोना के लक्षण मिलने पर तीन मरीज भर्ती

भूटान ने हाल में ही नियमों में बदलाव किए हैं, अब जुलाई, 2020 से भारतीय पर्यटकों को भूटान जाने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 1,200 रुपए देने होंगे।
ये भी पढ़े: अब दूसरा ‘शाहीन बाग’ बनने के अंदेशे से डरी UP पुलिस
अन्य देश जो भूटान की इस स्कीम में शामिल रहेंगे, वे मालदीव और बांग्लादेश हैं। वहीं 6 से 12 साल के बच्चों के लिए यह फीस 600 रुपए होगी। इस फीस को सस्टेनेबल डेवलपमेंट फीस (SDF) कहा जा रहा है।
भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए SDF के तहत लगने वाली फीस, अन्य देशों के यात्रियों के लिए रखी गई फीस की अपेक्षा काफी कम है। अन्य देशों के यात्रियों को अब करीब 65 डॉलर यानि 4,631 रुपये की कंपल्सरी फीस भूटान यात्रा के लिए देनी होगी।
अन्य देशों के यात्रियों को 250 डॉलर यानि 17,811 रुपए का फ्लैट कवर चार्ज भी देना होगा। देश की नेशनल असेंबली ने इस फीस को लगाने के लिए टूरिज्म लेवी एंड एक्सम्पशन बिल ऑफ भूटान, 2020 नाम का एक बिल पास किया।
ये भी पढ़े: Opinion Poll: जानें दिल्ली में ‘आप’ को कितनी सीट मिलेगी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
