Thursday - 11 January 2024 - 7:51 AM

BCCI ने बताया-विराट वन डे में खेलेंगे या नहीं

जुबिली स्पेशल डेस्क

टी-20 विश्व कप के बाद से लगने लगा था कि विराट कोहली की वन डे की कप्तानी भी जा सकती है। अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा कदम उठाया था और अब विराट कोहली केवल टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आयेगे जबकि रोहित शर्मा को भारत का नया वन डे कप्तान बनाया गया है।

ऑल इंडिया सिलेक्शन कमेटी ने पिछले बुधवार की इसकी घोषणा की थी। हालांकि इसके बाद यह खबर भी जोर पकडऩे लगी है कि विराट कोहली वन डे टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

मीडिया में इस बात को लेकर बहस देखने को मिल रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि अभी तक विराट कोहली की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया है लेकिन मीडिया में कहा जा रहा है कि विराट कोहली वन डे सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं लेकिन अब बीसीसीआई ने इसपर अपनी सफाई दी है।

बीसीसीआई की माने तो अभी तक विराट कोहली की ओर से अभी तक वनडे सीरीज से ब्रेक के लिए कोई ऑफिशियल रिक्वेस्ट नहीं की गई है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो बीसीसीआई की ओर से कहा जा रहा है कि विराट कोहली की तरफ से अभी तक ऑफिशियल रिक्वेस्ट सामने नहीं आई है।

विराट कोहली ने टीम इंडिया की तरफ से 95 वनडे मैचों को भारत को 65 मैच में जीत दिलाई। वनडे टीम की कमान संभालने के बाद कोहली ने 21 शतकों समेत 5449 रन बनाए हैं। कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा है कि आज भी टीम के लीडर है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी जबकि रोहित शर्मा को अब नया वन डे कप्तान नियुक्त किया गया है, दूसरी ओर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी बना दिया गया है। यानी खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे की टेस्ट में उप-कप्तानी छिन गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com