Thursday - 11 January 2024 - 4:21 AM

BBD Cricket League : इकाना सेमीफाइनल में, देखें-अन्य मैचों में कौन-कौन टीमें जीती

  • आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने सीएसडी सहारा बीकेटी को सात विकेट से हराया

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अरविंद कनौजिया (4 विकेट) व राजीव आर.राय (तीन विकेट) की गेंदबाजी से इकाना रेंजर्स ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल में गियर क्लब को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में इंट्री की।

दूसरी ओर प्री क्वार्टर फाइनल में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने सीएसडी सहारा बीकेटी को सात विकेट से हराया।इकाना बी स्टेडियम पर गियर क्लब निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.2 ओवर में 92 रन ही बना सका।

टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और अमन सिंह (30), नारायण मुकेश (22) और राज सोनकर (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। इकाना रेंजर्स से अरविंद कनौजिया ने 4.2 ओवर में एक मेडन के साथ 12 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

राजीव आर.राय को तीन विकेट मिले। अभिषेक यादव, अली जाफिर व सूर्यांश सिंह को एक-एक विकेट मिले। जवाब में इकाना रेंजर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया।

अनूप यादव (28) व सूरज मिश्रा (30) ने पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। इसके बाद शुभम यादव ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। गियर क्लब से जितेंद्र कुमार, नारायण मुकेश व रमन यादव को एक-एक विकेट मिले। आशीष नेहरा अकादमी ने मैन आफ द मैच अंशुल कपूर (तीन विकेट, नाबाद 19 रन) के आलराउंउ प्रदर्शन से प्री क्वार्टर फाइनल में सीएसडी सहारा बीकेटी को सात विकेट से हराया। जीपी माल रोड ग्राउंड पर सीएसडी सहारा बीकेटी पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.3 ओवर में 120 रन ही बना सका।

जय प्रकाश गुप्ता ने (33) ने सर्वाधिक रन बनाए। ब्रह्म द्विवेदी ने 23 और करन शुक्ला ने 21 रन जोड़े। आशीष नेहरा अकादमी से अनिकेत ने चार जबकि आदित्य और अंशुल कपूर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जवाब में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी 21 ओवर में तीन विकेट पर 122 रन बनाकर जीत दर्ज की।

टीम की जीत में शुभेंद्र (नाबाद 57 रन, 49 गेंद, 9 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा हर्ष वर्धन ने 40 रन और अंशुल कपूर ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। सीएसडी सहारा बीकेटी से राहुल त्रिपाठी को दो विकेट मिले।

ब्रेवर्स क्लब और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब जीते

इसके अलावा राउंड वन के मैचों में ब्रेवर्स क्लब और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने जीत दर्ज की। सेठ जयपुरिया ग्राउंड पर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्लब को 115 रन से हराया। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट पर 232 रन का स्कोर बनाया।

चंदन जयसवाल (नाबाद 80) और रविकांत शुक्ला (69) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जवाब में स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्लब 29 ओवर में 119 रन ही बना सका। टीम से हर्षित यादव (56) ने सर्वाधिक रन बनाए। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब से शिवा सिंह ने तीन विकेट जबकि पवन सिंह और अदवित्य दुबे ने दो-दो विकेट हासिल किए। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब के रविकांत शर्मा मैन ऑफद मैच बने।

एनडीबीजी ग्राउंड पर ब्रेवर्स क्लब ने राहुल कपूर इलेवन को 74 रन से हराया। ब्रेवर्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन का स्कोर बनाया।

सलामी बल्लेबाज अजय कुमार (49), शिवम यादव (37), सूफियान खान (27) और मानस (22) ने उम्दा पारियां खेली। राहुल कपूर इलेवन से दीप्तेश सचान को तीन जबकि संजय गिरि और आनन्द प्रकाश को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में राहुल कपूर इलेवन की टीम 33.3 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गयी। टीम से आनंद प्रकाश (49) ही टिक कर खेल सके। ब्रेवर्स क्लब से मैन ऑफद मैच सौरभ यादव ने चार, रज्जाक खान ने तीन और आदित्य यादव ने दो विकेट हासिल किए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com