जुबिली स्पेशल डेस्क
बीएस येदियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पद छोडऩे के बाद वहां पर नये मुख्यमंत्री को लेकर चला आ रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई अब राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।
बीजेपी ऩे देर शाम उनके नाम का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान बीएस येदियुरप्पा ने बसवराज के नाम को आगे बढ़ाया था। बीएस येदियुरप्पा के इस प्रस्ताव पर किसी ने कोई विरोध नहीं किया और जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने बोम्मई के नाम का प्रस्ताव बैठक में रखा जिसे करजोल अशोक ईश्वरप्पा और सभी विधायकों की ओर से समर्थन किया गया।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बसवराज बोम्मई के सीएम बनने की घोषणा की है। जानकारी मिल रही है कि बसवराज कल पदभार ग्रहण कर कामकाज संभाल सकते हैं। बता दें कि बीएस येदियुरप्पा की तरह नए मुख्यमंत्री बसवराज भी राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
बसवराज बोम्मई के बारे में …
बता दें कि बसवराज बोम्मई पहले जनता दल में थे लेकिन साल 2008 में उन्होंने जनता दल से किनारा कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद से लगातार बीजेपी को कर्नाटक में मजबूत करने में जुट गए थे।
यह भी पढ़ें : आमिर खान की बेटी आइरा की इस तस्वीर की क्यों हो रही है चर्चा
यह भी पढ़ें : पेगासस पर जांच से क्यों बच रही है मोदी सरकार
यह भी पढ़ें : असम-मिजोरम के बीच आखिर किस बात का है तनाव
मौजूदा सरकार में गृह मंत्री भी थे। बोम्मई राजनीति में आने से पहले मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टाटा समूह से की थी। इसके आलावा अगर उनके राजनीतिक करियर की बात की जाये तो दो बार एमएलसी और तीन बार विधायक रहे हैं। उनके पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
