जुबिली न्यूज डेस्क
ईद-उल-अजहा 2025 का पर्व आज पूरे भारत में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए भाईचारे और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

ईद-उल-अजहा का संदेश: भाईचारा और बलिदान की प्रेरणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक संदेश में कहा,“ईद-उल-अजहा का यह त्योहार हमें आपसी मेल-जोल, भाईचारे और बलिदान की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। सभी लोग इस पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं।”मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह संदेश सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया, जिसे लाखों लोगों ने देखा और सराहा।
बकरीद को लेकर उत्तर प्रदेश में विशेष सुरक्षा व्यवस्था
पिछले कई दिनों से बकरीद 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश में व्यापक तैयारियां की जा रही थीं। मुख्यमंत्री ने खुद सभी जिलों के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए थे।
लखनऊ में 27 रास्तों पर नो-एंट्री लागू:
राजधानी लखनऊ में पुराने शहर के 27 इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। ट्रैफिक डायवर्जन की योजना एक दिन पहले ही जारी कर दी गई थी ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो।
नमाज स्थलों पर खास सुरक्षा इंतजाम:
- 
सभी प्रमुख ईदगाहों और मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात 
- 
ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी 
- 
शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की लगातार बैठकें 
ये भी पढ़ें-गाज़ा जंग के बीच फ्रांस का बड़ा कदम-कहा, ‘नरसंहार के लिए नहीं भेजेंगे हथियार’
खुले में कुर्बानी पर रोक, धर्म गुरुओं का सहयोग
धर्म गुरुओं के सहयोग से प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि कुर्बानी खुले में न हो और किसी भी प्रकार की नई परंपरा शुरू न की जाए। इसका असर भी देखा गया, क्योंकि लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में पर्व शांति से मनाया गया।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					