Friday - 12 January 2024 - 7:18 PM

अयोध्या के अमन में आग लगाने की कोशिश नाकाम, दंगा भड़काने की थी साज़िश

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या को साम्प्रदायिक उन्माद में ढकेल कर रमजान में दंगा कराने वालों की साजिशों का पुलिस प्रशासन ने कुछ ही घंटों पे पर्दाफ़ाश कर दिया और शहर का अमन-चैन बर्बाद करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए सभी लोग अयोध्या के रहने वाले हैं. पुलिस अब उनसे यह पता करने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने किसके इशारे पर अयोध्या के अमन में आग लगाने की कोशिश की.

राम नगरी अयोध्या में बुधवार की सुबह लोग जब सड़क पर निकले तो शहर की दो प्रमुख मस्जिदों के बाहर कुरआन के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखे हुए पोस्टर पड़े दिखाई दिए. चौक इलाके के कोठा पार्चा में बनी मस्जिद टाटशाह और कश्मीरी मोहल्ला की मस्जिद के अलावा घोसियाना मोहल्ले में आपत्तिजनक पोस्टर मिले. इन पोस्टरों के मिलने के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इन पोस्टरों को अपने कब्ज़े में लेकर यह पता लगाने में जुट गए कि शहर के अमन को खराब करने की कोशिश किसने की है.

पुलिस ने मस्जिद के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की तो मस्जिद के बाहर पोस्टर फेंकते हुए युवक दिखाई दिए. पुलिस ने इनकी पहचान कराई. पहचान होते ही पुलिस ने इनकी धरपकड़ शुरू की और सभी सातों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि पुलिस ने अयोध्या में दंगा कराने की साज़िश रचने के आरोप में महेश कुमार मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद मिश्रा, प्रत्यूष श्रीवास्तव पुत्र महेश श्रीवास्तव, नितिन कुमार पुत्र ज्ञान चन्द्र सिंधी, दीपक कुमार गौड़ उर्फ़ गुंजन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, ब्रजेश पांडेय पुत्र हरीश चन्द्र पांडेय, शत्रुघ्न प्रजापति पुत्र राम प्रसाद और विमल पांडेय पुत्र राम यश को गिरफ्तार किया है.

अयोध्या के कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसएसपी ने मस्जिदों के बार आपत्तिजनक पोस्टर मिलने के बाद फ़ौरन इलाके के बुज़ुर्ग हिन्दू-मुसलमानों और धर्मगुरुओं से सम्पर्क किया और उन्हें उनके इलाकों में अमन बनाए रखने का ज़िम्मा सौंपते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि यह हरकत जिसने भी की उसे बक्शा नहीं जाएगा. बुजुर्गों ने हालात को खराब न होने देने के लिए काफी मेहनत की और इधर सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने अपराधियों की पहचान करने के बाद लोगों से सम्पर्क कर उनकी पहचान करवाई और पुलिस 24 घंटे के भीतर अपराधियों के गरेबान तक पहुंच गई.

अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि शहर में शांति वयवस्था कायम है. अपराधी पकड़ गए हैं. एहतियातन मौके पर मजिस्ट्रेट और पुलिस को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें : एनएसजी कमांडो को सौंपी गई अयोध्या, जानिये क्यों ?

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com