Wednesday - 24 January 2024 - 11:46 AM

राहुल का दावा- अमित शाह CM सरमा को करते हैं कंट्रोल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। राहुल गांधी की यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

ऐसे में दोनों नेताओं के बीच जुब़ानी जंग अब और तेज हो गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा राहुल गांधी को रोकने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी उनको खुली चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कई मौाको पर सीएम सरमा देश के सबसे भ्रष्ठ मुख्यमंत्री करार दिया है।

वह केस से नहीं डरते हैं. वह न तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से डरते हैं और न ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से खौफ खाते हैं। असम सीएम को लेकर कांग्रेस नेता बोले- उनके (हिमंत बिस्वा सरमा) दिल में पूरी दुनिया से नफरत है. वह सुबह उठते हैं और उनके दिल से नफरत निकलती है।

लड़ाई उनसे नहीं बल्कि जंग उनके दिल में नफरत से है. नफरत को नफरत कभी नहीं काट सकती है. अगर किसी ने आपको गलत बोला और आपने भी उसे वैसा ही उल्टा बोला तो यह ऐसे ही जारी रहेगा।

नफरत को सिर्फ मोहब्बत से काटा जा सकता है। नफरत के पीछे डर छुपा होता है। ये लोग देश में डर और नफरत फैलाते हैं। राहुल गांधी बुधवार (24 जनवरी, 2024) सुबह असम के बारापेटा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच ये सब बातें कही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com