जुबिली स्पेशल डेस्क
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों में खासा जोश देखने को मिल रहा है। प्रशंसकों को भरोसा है कि टीम इंडिया अपना विजयी सिलसिला जारी रखते हुए खिताब अपने नाम करेगी।
शहर के कई बड़े होटल और रेस्तरां ने ग्राहकों के लिए बिग स्क्रीन की व्यवस्था की है, ताकि लोग मिलकर इस हाईवोल्टेज मैच का आनंद ले सकें।
क्रिकेटप्रेमियों का मानना है कि भारत ने ज्यादातर बड़े मैचों में पाकिस्तान को मात दी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा करेगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। कई जगहों पर क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने के लिए पहले से ही आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण की तैयारी कर ली है।
प्रशंसकों का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल शानदार बल्लेबाज़ी करेंगे। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी चौके-छक्कों की उम्मीद है।
शहर की सभी क्रिकेट अकादमियों के हॉल और परिसरों में बड़ी स्क्रीन पर मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि लोग मिलकर इस रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकें।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप फाइनल मुकाबले को लेकर राजधानी में खास तैयारियां की गई हैं। सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज, प्रियदर्शनी योजना शाखा में बच्चों, पेरेंट्स और शिक्षकों के साथ बड़ी स्क्रीन पर मैच का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। कॉलेज प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि मैच से पहले शाम 5 बजे से विद्यालय परिसर में भांगड़ा डांस और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राएं और अभिभावक मिलकर जोश और मस्ती में झूमेंगे। कॉलेज प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने कहा कि “जो देश हारने के लिए बना है, उसे हम सब लोग मिलकर फिर से हराएंगे और दशहरे से पहले दीपावली मनाएंगे।”
कार्यक्रम के अंत में भारतीय टीम की जीत पर आतिशबाजी की जाएगी। सभी अभिभावकों और नागरिकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया है।
भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल मुकाबले को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। किसी भी विवाद की स्थिति से निपटने के लिए खुफिया विभाग को अलर्ट पर रखा गया है।
सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने और हर पल हालात पर नज़र बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।