जुबिली न्यूज़ डेस्क
हाथरस के बुलगढ़ी में दलित युवती के साथ गैंगरेप का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि हाथरस की और एक और बेटी इस घिनौनी दरिंदगी का शिकार हो गई। दरअसल 15 दिन पहले सादाबाद क्षेत्र के मई जटोई में रहने वाली एक छह साल की बच्ची के साथ अलीगढ़ जिले के इगलास गांव में रेप की घटना हुई थी।
मासूम की हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने गांव के बाहर सड़क पर बच्ची का शव रख कर जाम लगा दिया। साथ ही पीड़ित परिवार ने अलीगढ़ इगलास पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये है।
पीड़ित परिवार की कहना है कि जब तक सही आरोपी को नहीं पकड़ा जाएगा और इगलास कोतवाल को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब तक बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। फ़िलहाल मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, लेकिन परिवार का कहना है कि पुलिस ने सही आरोपी को नहीं पकड़ा है।
वहीं पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसके अनुसार, मृतक बच्ची की मां की मौत 7 महीने पहले हो गई थी। इसके बाद उसकी मौसी उसे अपने यहां ले गई थी। पिता का आरोप लगाया कि 10 दिन पहले मौसी के यहां उसके बेटे ने मासूम के साथ दरिंदगी की। यही नहीं इलाज कराने के बजाए उसे बाथरूम में बंद कर दिया गया।

इसके बाद जब बाहर खेल रहे बच्चों ने मासूम की रोने की आवाज सुनी तो शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से मासूम हो अस्पताल में एडमिट कराया गया। हालत बिगड़ता देख उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े : Corona Update : संक्रमित मामलों से ज्यादा स्वस्थ हुए मरीज
ये भी पढ़े : उर्जा मंत्री सहित कई मंत्रियों के आवास अंधेरे में डूबे
पिता की तहरीर पर अलीगढ़ में मौसी और उसके बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 342, 376, 120b और लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 5 और 6 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा इगलास थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए गये हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
