जुबिली न्यूज डेस्क
आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को जनता को राहत देने वाला ऐतिहासिक कदम उठाया है। राज्य कैबिनेट ने यूनिवर्सल हेल्थ पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत राज्य के हर परिवार को सालाना 25 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
आयुष्मान भारत और एनटीआर वैद्य सेवा का होगा एकीकरण
नई यूनिवर्सल हेल्थ पॉलिसी को लागू करने के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना और एनटीआर वैद्य सेवा कार्यक्रम को एकीकृत करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, इससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और कुशलता दोनों बढ़ेगी।
1.63 करोड़ परिवार होंगे लाभान्वित
सरकार के अनुमान के मुताबिक इस योजना से कुल 1.63 करोड़ परिवार लाभ उठा सकेंगे। इनमें
-
लगभग 1.43 करोड़ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार
-
और करीब 20 लाख अन्य परिवार शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव से मिला मजहबी रहनुमाओं का प्रतिनिधिमंडल, 2027 चुनाव…
स्वास्थ्य क्षेत्र में नई पहल
विशेषज्ञों का मानना है कि इस योजना से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच और गुणवत्ता दोनों मजबूत होंगी। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को अब महंगे इलाज के लिए कर्ज लेने या आर्थिक तंगी झेलने की जरूरत नहीं होगी।