Wednesday - 10 January 2024 - 6:32 AM

अमेरिका ने माना, डेल्टा वेरिएंट पर भी असरदार है कोवैक्सीन

जुबिली न्यूज डेस्क

दुनिया के कई देशों ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बना ली है लेकिन कोरोना के बदलते रूप की वजह से वैक्सीन इस पर कितना कारगर होगा इस पर सवाल उठ रहा है। हालांकि भारतीय फार्मा कंपनी ‘भारत बायोटेक’  द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को लेकर अच्छी खबर है।

अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) ने पाया है कि कोवैक्सीन से शरीर में बनी एंटीबॉडीज कोरोना वायरस के अल्फा और डेल्टा वेरिएंट्स से लडऩे में कारगर है।

एनआईएच ने कहा है कि भारतीय वैक्सीन कोवैक्सीन लेने वाले लोगों के ब्लड सीरम के अध्ययन से यह पता चलता है कि टीके से जो एंटीबॉडीज बनती हैं, वह ब्रिटेन और भारत में सबसे पहले मिले कोरोना के क्च.1.1.7 (अल्फा) और क्च.1.617 (डेल्टा) वेरिएंट्स पर असरदार है।

मालूम हो इससे पहले अमेरिका के इंफेक्शन डिजीज एक्सपर्ट डॉक्टर एंथनी फाउची भी इस वैक्सीन की तारीफ कर चुके हैं। इसी साल फाउची ने कहा था कि भारत में बनी कोवैक्सीन कोरोना के 617 वेरिएंट्स को खत्म करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें : एनबीआरआई में जल्दी शुरू होगी डेल्टा वेरिएंट की जांच

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से कहा मेरी बैरक में टीवी लगवा दो 

दरअसल कोवैक्सीन को डेड कोरोना वायरस से बनाया गया है जो शरीर में इस वायरस से लडऩे के लिए पर्याप्त एंटीबॉडी का निर्माण करता है। कोवैक्सीन के दूसरे चरण के ट्रायल के डेटा के अनुसार, यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें : गीता और महाभारत पर वर्चुअल म्यूजियम की तैयारी

यह भी पढ़ें : साइबर अपराधियों ने बच्चे के हाथ बेच दिए लाखों के हथियार

कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे अभी प्रकाशित नहीं हुए हैं। हालांकि, अंतरिम नतीजों के अनुसार यह वैक्सीन सिम्पटोमैटिक मामलों में 78 फीसदी तक असरदार है तो वहीं असिम्पटोमैटिक मामलों में यह वैक्सीन 70 फीसदी तक असर करती है। इसके अलावा कोरोना के गंभीर मामलों में भी वैक्सीन अच्छे से कारगर है।

यह भी पढ़ें : यूपी में विपक्ष आपस मे लड़ेगा या भाजपा से !

यह भी पढ़ें : सत्ता की पंचायत से बेदखल होता विपक्ष

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com