Friday - 9 May 2025 - 1:41 PM

भारत-पाक तनाव के बीच अखिलेश यादव ने लोगों से की ये अपील

जुबिली न्यूज डेस्क 

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस संवेदनशील समय में हर नागरिक का दायित्व बनता है कि वे संयम और समझदारी से व्यवहार करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी खबरों या अपुष्ट सूचनाओं पर भरोसा न करें और न ही इन्हें आगे शेयर करें।

गुरुवार रात अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हमें अपनी बहादुर सेना पर गर्व है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। ऐसे समय में हमें अफवाहों से बचना चाहिए और जिम्मेदार नागरिक की तरह पेश आना चाहिए।”

दुश्मन की चाल हो सकती हैं अफवाहें

अखिलेश यादव ने चेतावनी दी कि गलत और भ्रामक सूचनाएं देश के दुश्मनों की साजिश हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि संकट के समय में धैर्य और सूझबूझ की ज्यादा जरूरत होती है। उनका कहना है कि गलत सूचनाएं समाज में डर और अशांति फैलाने के मकसद से फैलाई जा सकती हैं, इसलिए इनसे सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

शांत रहें, अफवाहों से दूर रहें

कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “हर नागरिक को खुद शांत रहना चाहिए और दूसरों को भी शांति बनाए रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए। संकट के समय में एकजुटता और सामूहिक जिम्मेदारी सबसे बड़ी ताकत होती है।”

ये भी पढ़ें-भारत-पाक तनाव के बीच इंडिगो ने कैंसिल की फ्लाइट, कई एयरपोर्ट भी बंद

प्रशासन और सेना सतर्क

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। ऐसे में सेना और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। इस बीच सरकार और सुरक्षा एजेंसियां बार-बार नागरिकों से अपील कर रही हैं कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह या भड़काऊ खबर पर ध्यान न दें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com