Sunday - 7 January 2024 - 2:44 AM

चुनावी सभा में बोले अखिलेश ऐसे लोग समाजवादी पार्टी को वोट न दें

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दो चरणों का चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद राजनीतिक दलों की एक दूसरे के प्रति तल्खियां और भी बढ़ गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी दोनों ही यूपी की जनता को यही समझाने में लगे हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार आ गई तो दंगे बढ़ जायेंगे. माफियाओं का राज हो जायेगा. हर तरफ गुंडों का बोलबाला होगा.

बीजेपी को अपनी औरैया की रैली से जवाब देते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि गुंडागर्दी की बातें वह लोग कर रहे हैं जिनकी सरकार में जिन्दा किसानों को गाड़ी से रौंद दिया गया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के पांच सालों की तरफ घूमकर देखो, पता चल जायेगा कि किसकी सरकार में गुंडे खुले घूमते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग क़ानून का सम्मान नहीं करते हैं और जिन्हें गरीबों पर अन्याय करने में मज़ा आता है वह समाजवादी पार्टी को वोट न दें. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को वोट देने वालों को क़ानून का सम्मान भी करना होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में जो लखीमपुर की घटना हुई है ऐसी दूसरी मिसाल पूरी दुनिया में नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को कुचलने वाले को ज़मानत मिल गई है मगर जनता की अदालत से उसे ज़मानत नहीं मिली है. यह बात बीजेपी को जान लेना चाहिए.

बिजनौर और बरेली में भी अखिलेश यादव ने यही बात की कि जिस बीजेपी की सरकार में क़ानून व्यवस्था पर सबसे ज्यादा सवाल उठ रहे हैं वह जनता को डरा रही है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडागर्दी बढ़ जायेगी. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुंडागर्दी के नाम पर समाजवादी पार्टी को घेर रहे हैं जबकि मैं लगातार कह रहा हूँ कि जो क़ानून का सम्मान नहीं करता और गरीबों के साथ अन्याय करता है वह सपा को वोट न दे.

अखिलेश यादव ने कहा कि दो चरणों का मतदान देखने के बाद गर्मी निकालने वाले नेता ठंडे पड़ने लगे हैं. वह देख रहे हैं कि बीजेपी का सफाया होता जा रहा है. बुन्देलखण्ड में समाजवादी पार्टी को जो जनसमर्थन मिल रहा है उससे तो बीजेपी नेता सन्न हो गए हैं. अखिलेश ने कहा औरैया आते-आते बीजेपी के नेता पूरी तरह से शून्य हो जायेंगे. बीजेपी का हर छोटा-बड़ा नेता झूठ बोल रहा है. उन्होंने कहा कि 28 बैंकों का पैसा लेकर एक व्यक्ति भाग गया. इनकी सरकार अभी और लोग भी पैसा लेकर भागेंगे.

यह भी पढ़ें : कोरोना प्रतिबंधों को कम या खत्म करने का निर्देश

यह भी पढ़ें : …जब किडनी डोनर को अस्पताल ने दिया भारी भरकम बिल

यह भी पढ़ें : प्रयागराज के संगम में उतरेंगे सी प्लेन, हवा में चलेंगी बसें

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com